/newsnation/media/media_files/2025/08/25/amit-shah-2025-08-25-10-07-34.jpg)
Amit Shah Photograph: (ANI)
गृह मंत्री अमित शाह ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ विपक्ष के रुख पर ANI को दिए इंटरव्यू में कहा कि आज भी ये कोशिश कर रहे हैं कि अगर कभी जेल गए तो जेल से ही आसानी से सरकार बना लेंगे. जेल को ही CM हाउस, PM हाउस बना देंगे और DGP, मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव या गृह सचिव जेल से ही आदेश लेंगे.
"... Even today, they are trying that if they ever go to jail, they will easily form the government from jail. The jail will be made CM House, PM House and the DGP, Chief Secretary, Cabinet Secretary or Home Secretary will take orders from the jail,” says Home Minister Amit Shah… pic.twitter.com/ptL2e61SIu
— ANI (@ANI) August 25, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर कांग्रेस के विरोध पर कहा कि लालू यादव को बचाने के लिए मनमोहन सिंह द्वारा लाए गए अध्यादेश को फाड़ने का राहुल गांधी का क्या औचित्य था? अगर उस दिन नैतिकता थी, तो क्या आज नहीं है क्योंकि आप लगातार तीन चुनाव हार चुके हैं?
What was the justification of Rahul Gandhi for tearing the ordinance brought by Manmohan Singh to save Lalu Yadav? If there was morality that day, then is it not there today because you have lost three consecutive elections? : Home Minister Amit Shah on Congress opposition to the… pic.twitter.com/mTL049RjBM
— ANI (@ANI) August 25, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह पारित हो जाएगा. कांग्रेस पार्टी और विपक्ष में ऐसे कई लोग होंगे जो नैतिकता का समर्थन करेंगे और नैतिकता के आधार को बनाए रखेंगे.
I am sure it will be passed. There will be many people in the Congress party and in the opposition who will support morality and maintain the moral ground: Home Minister Amit Shah to ANI on the 130th constitutional amendment bill pic.twitter.com/F4gdydAzdF
— ANI (@ANI) August 25, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी द्वारा आयोजित आउटरीच कार्यक्रमों के विभिन्न वीडियो रीलों पर कहा कि किसी कार्यक्रम का प्रबंधन करने और जनता से संवाद करने में बहुत अंतर है.
There is a big difference between managing a program and communicating with the public: Home Minister Amit Shah on various video reels of outreach programs conducted by Rahul Gandhi pic.twitter.com/hSpHI9Abk9
— ANI (@ANI) August 25, 2025
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि धनखड़ जी एक संवैधानिक पद पर आसीन थे और अपने कार्यकाल में उन्होंने संविधान के अनुरूप अच्छा काम किया. उन्होंने अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या के कारण इस्तीफा दिया है.
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "धनखड़ जी एक संवैधानिक पद पर आसीन थे और अपने कार्यकाल में उन्होंने संविधान के अनुरूप अच्छा काम किया। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या के कारण इस्तीफा दिया है। " pic.twitter.com/QFWKBlNlVS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
संसद के अंदर CISF की तैनाती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मार्शल सदन में तभी प्रवेश करते हैं जब अध्यक्ष उन्हें आदेश देते हैं. यह बदलाव उस बड़ी घटना के बाद आया है जब कुछ वामपंथी लोगों ने संसद के अंदर स्प्रे किया था... उन्हें (विपक्ष को) बहाने चाहिए और वे जनता में भ्रम पैदा करना चाहते हैं. तीन चुनाव हारने के बाद हताशा के इस स्तर ने उनका विवेक खो दिया है.
On deployment of CISF inside the parliament, Union HM Amit Shah says, "The marshals enter the House only when the Speaker orders them. This change happened after a big incident when some Leftist people had sprayed inside the Parliament...They (Opposition) need excuses and they… pic.twitter.com/Hp090qMKpG
— ANI (@ANI) August 25, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी पर कहा कि उन्होंने सलवा जुडूम को खारिज कर दिया और आदिवासियों के आत्मरक्षा के अधिकार को खत्म कर दिया. इसी वजह से इस देश में नक्सलवाद दो दशकों से ज़्यादा समय तक चला... मेरा मानना है कि वामपंथी विचारधारा ही (सुदर्शन रेड्डी को चुनने का) मानदंड रही होगी.'
He rejected Salwa Judum and ended the right of self-defence of tribals. Because of this, Naxalism lasted for more than two decades in this country… I believe leftist ideology must have been the criterion (for selecting Sudershan Reddy): Home Minister Amit Shah on INDIA… pic.twitter.com/B6SpPiP8Ct
— ANI (@ANI) August 25, 2025