/newsnation/media/media_files/2025/11/21/gold-price-today-2025-11-21-10-00-27.jpg)
आज भी गिरे सोने-चांदी के दाम Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: शादियों के सीजन में सर्राफा बाजार में नरमी देखने को मिल रही है. जिसके चलते लोगों को सोने और चांदी के जेवर बनवाने में थोड़ी सी ही सही लेकिन राहत मिल रही है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार रेड जोन में ओपन हुआ. उसके बाद दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार (21 नवंबर) की सुबह सोना 170 रुपये तो चांदी 1880 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार करती नजर आई. फिलहार 22 कैरेट सोने की कीमत 112,759 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 123,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 152,940 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से मिले डेटा के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब दस बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 280 रुपये या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 122,447 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. जबकि चांदी का भाव यहां 1,901 रुपये या 1.23 फीसदी टूटकर 152,250 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया. वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 6.70 डॉलर या 0.17 प्रतिशत टूटकर 4,053.30 डॉलर प्रति औंस पर कोराबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.82 डॉलर या 1.63 फीसदी गिरकर 49.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
देश के प्रमुख शहरों ने सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में फिलहाल सोना (22 कैरेट) 112,191 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122,390 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी का भाव यहां 152,040 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 112,383 और 24 कैरेट सोने की कीमत 122,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है.
वहीं चांदी का भाव गिरकर 152,300 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 112,237 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122,440 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत 152,100 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेड कर रही है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड 112,713 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 122,960 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. वहीं चांदी का भाव 152,740 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi AQI: 'गंभीर प्लस' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, 600 के ऊपर निकला एक्यूआई, राहत की नहीं कोई उम्मीद
ये भी पढ़ें: ED Action: बंगाल-झारखंड में 40 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, अवैध कोयला खनन से जुड़े मामले में कार्रवाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us