ED Action: बंगाल-झारखंड में 40 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, अवैध कोयला खनन से जुड़े मामले में कार्रवाई

ED Action: पश्चिम बंगाल और झारखंड के 40 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. ईडी ये कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला अवैध कोयला खनन सहित अन्य से जुड़ा हुआ है.

ED Action: पश्चिम बंगाल और झारखंड के 40 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. ईडी ये कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला अवैध कोयला खनन सहित अन्य से जुड़ा हुआ है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
ED raids in 40 locations of West Bengal and Jharkhand against illegal coal mining, illegal transportation and storage of coal case

PC: X@ANI

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी फिर से एक्शन मोड में आ गई है. झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की. कोयला माफियाओं के खिलाफ ईडी ने 40 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. 

Advertisment

बंगाल में भी ED की छापामारी

अधिकारियों की मानें तो ईडी ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, दुर्गापुर, कोलकाता और हावड़ा जिले में 24 ठिकानों में छापेमारी की. ईडी अवैध परिवहन, अवैध कोयला खनन और कोयले के भंडारण मामले में तलाशी ले रहे हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, अनिल गोयल, नरेंद्र खरका, कृष्ण मुरारी कयाल और युधिष्ठिर घोष और अन्य के ठिकानों पर शुक्रवार सुबह से कार्रवाई जारी है.  

ईडी को रेड के दौरान. बंगाल के विभिन्न इलाकों से भारी मात्रा में नकदी और सोने-चांदी के जेवहरात मिले हैं.  

झारखंड में भी ED की छापामारी

झारखंड के 18 इलाकों में ईडी का सर्च ऑपरेशन जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये छापेमारी कोयला चोरी और स्मगलिंग के कई बड़े मामलों से जुड़ा हुआ है. इसमें अनिल गोयल, एलबी सिंह, संजय उद्योग और अमर मंडल के ठिकाने पर छापेमारी हो रही है. बता दें, सभी मामलों को मिलाकर कोयले की बड़ी चोरी शामिल है. सरकार को इससे सैकड़ों करोड़ों का भारी नुकसान हुआ है.  

ed
Advertisment