/newsnation/media/media_files/2025/07/07/gold-price-7-july-2025-07-07-13-08-34.jpg)
सोना-चांदी की कीमतों में उछाल जारी Photograph: (Social Media)
Gold Price Today: ग्लोबल मार्केट में सकारात्मक संकेतों के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में उछाल जारी है. मंगलवार को एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इससे पहले सोमवार को सोने के दाम में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी. जबकि चांदी का भाव बढ़ गया था. लेकिन मंगलवार को दोनों धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिली. फिलहाल सोना 70 रुपये के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 150 रुपये की तेजी के साथ कारोबार में है. फिलहार 22 कैरेट सोने का भाव 101,429 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 110,720 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही हैं. वहीं चांदी 129,500 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है.
मल्टी कमोडिटी पर सोने-चांदी की कीमत
उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सोने की कीमतें मामूली गिरावट के साथ कारोबार करती दिखीं. जबकि चांदी का भाव यहां भी ग्रीन जोन में देखा गया. फिलहाल यहां सोना 4 रुपये की गिरावट के साथ 110,175 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 170 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 129,599 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर धातुओं का भाव
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर भी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल बना हुआ है. यहां फिलहाल सोना 1.70 डॉलर यानी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,720.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.15 डॉलर यानी 0.36 फीसदी उछाल के साथ 43.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है
देश के प्रमुख महानगरों में सोने और चांदी की कीमतें
राजधानी दिल्ली में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल जारी है. फिलहाल यहां 22 कैरेट गोल्ड का भाव 101,090 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 110,280 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी की कीमत 129,000 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 101,264 तो 23 कैरेट गोल्ड का भाव 110,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. तो वहीं चांदी का भाव यहां 129,220 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 101,127 तो 24 कैरेट गोल्ड 110,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. चांदी का भाव यहां 129,050 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड 101,503 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 110,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी की कीमत 129,640 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
ये भी पढ़ें: Dehradun Cloudburst: सहस्रधारा में बादल फटने से मची भारी तबाही, होटल और दुकानें बहीं, कई लोग लापता
ये भी पढ़ें: PM Modi Birthday: अपने जन्मदिन पर इस राज्य को सौगात देंगे प्रधानमंत्री मोदी, पीएम मित्र पार्क का करेंगे उद्घाटन