/newsnation/media/media_files/2025/04/07/3orK09wsVWcaBIlBIBfd.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: वैश्विक बाजार के साथ भारतीय सर्राफा बाजार में भी जबरदस्त तेजी जारी है. बीते एक सप्ताह में सोने और चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली है. बीते एक सप्ताह में सोने की कीमतें 600 रुपये बढ़ गईं. जबकि चांदी का भाव 1350 रुपये बढ़ा है. फिलहाल देश में 22 कैरेट सोने की कीमतें 101,218 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 110,420 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत 130,050 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है.
बीते शुक्रवार को क्या थे MCX के दाम
बीते शुक्रवार को बंद हुए सर्राफा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 53 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 109,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. तो वहीं चांदी 258 रुपये यानी 0.20 फीसदी चढ़कर 130,096 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुईं.
विदेशी बाजार में सोने-चांदी का भाव
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 41.10 डॉलर यानी 1.12 प्रतिशत चढ़कर 3,719.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं. वहीं चांदी का भाव 1.25 डॉलर यानी 2.26 प्रतिशत यानी 43.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं.
देश के प्रमुख शहरों में दोनों धातुओं का भाव
राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट गोल्ड का भाव 100,861 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमतें 110,030 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही हैं. जबकि चांदी का भाव 129,590 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 101,035 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड का भाव 110,220 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. तो चांदी का भाव 129,810 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है.
उधर कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 100,898 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 करैट सोने की कीमत 110,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रही हैं. जबकि चांदी का भाव वहां 129,640 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 101,328 तो 24 कैरेट सोने का भाव 110,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. तो वहीं चांदी की कीमत 130,190 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi: आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, GST सुधारों और H-1B वीजा पर दे सकते हैं जानकारी
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर आया अपडेट, सबसे बड़ा मैच विनर हो सकता है बाहर