/newsnation/media/media_files/pi49Dkm5sitt79uJnaAA.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल Photograph: (Social Media)
Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार (25 नवंबर) को दोनों धुताओं की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया. मंगलवार सुबह सोने की कीमतों में 1380 और चांदी के दाम 2450 रुपये का उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 115,353 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 125,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव 157,690 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
विदेशी बाजार में सोने-चांदी की कीमत
उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 48.90 डॉलर यानी 1.19 प्रतिशत के उछाल के साथ 4,143.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.98 डॉलर यानी 1.95 प्रतिशत तेजी के साथ 51.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 1375 रुपये या 1.11 प्रतिशत उछाल के साथ 125,229 रुपये प्रति 10 ग्राम में ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 2443 रुपये या 1.58 फीसदी चढ़कर 156,925 रुपये प्रति 10 किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
दिल्ली-मुंबई समेत प्रमुख शहरों दाम
मंगलवार सुबह राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत उछाल के बाद 114,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 125,390 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 157,160 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 115,115 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 125,580 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत 157,450 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया एयर स्ट्राइक, दहला ये देश, हमले में 10 की मौत
कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 114,959 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 125,410 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. जबकि चांदी की कीमत 157,240 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 115,454 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 125,950 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 157,910 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Dhwajarohan Live: अयोध्या में पीएम मोदी के रोड शो में दिखी भारी भीड़, 12 जगह स्वागत कार्यक्रम का आयोजन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us