/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/23/gold-18.jpg)
Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)
Gold and Silver Prices Today: भारतीय सर्राफा बाजार बुधवार को हरे निशान के साथ खुला. इस दौरान सोने की कीमतों में 60 तो चांदी के दाम 370 रुपये बढ़ गए. इसके बाद देश में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना बढ़कर 53,873रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि 24 कैरेट वाला सोना 58,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 72,700 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.10 फीसदी यानी 61 रुपये बढ़कर 58,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि एमसीएक्स पर चांदी 0.53 प्रतिशत यानी 383 रुपये की बढ़त के साथ 72,365 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें: IND vs IRE : बारिश बिगाड़ सकती है तीसरे T20I का मजा, पिच पर भी दिखेगा मौसम का असर
देश के चार प्रमुख शहरों में ये हैं सोने चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 53,671 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 58,550 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी के दाम यहां 72,440 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. जबकि मुंबई में सोना (22 कैरेट) 53,763 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 58,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 72,560 प्रति किग्रा हो गया है. कोलकाता 22 कैरेट वाला सोना 53,698 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,580 रुपये पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 72,470 रुपये प्रति किग्रा चल रहे हैं. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 53,918 तो 24 कैरेट वाले सोने का भाव 58,820 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चेन्नई में चांदी 72,770 रुपये प्रति किग्रा के रेट में बिक ही है.
सोना/22 कैरेट | सोना/24 कैरेट | चांदी | |
गाजियाबाद | 53,781 | 58,670 | 72,580 |
गुरुग्राम | 53,753 | 58,640 | 72,540 |
कानपुर | 53,744 | 58,630 | 72,490 |
लखनऊ | 53,781 | 58,670 | 72,580 |
चंडीगढ़ | 53,708 | 58,590 | 72,420 |
नोएडा | 53,781 | 58,670 | 72,580 |
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 Live Update: आज चांद पर इतिहास रचेगा भारत, शाम 6.04 बजे दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग
- HIGHLIGHTS
- सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा
- 60 रुपये महंगा हुआ सोना
- चांदी के दाम 370 रुपये बढ़े
Source : News Nation Bureau