Gold Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी के बढ़े दाम, जानें गुरुवार को कितना बदला भाव

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लेकिन गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली.

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लेकिन गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली.

author-image
Suhel Khan
New Update
gold Price Today

सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट Photograph: (Social Media)

Gold Price Today: शादियों के सीजन में भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस बीच गुरुवार (20 नवंबर) को दोनों धातुओं के दाम में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. हालांकि शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली, लेकिन दोपहर में  दोनों धातुओं की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली. इस दौरान सोना 670 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी 490 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार करती दिखी. इसके बाद 22 कैरेट सोने का भाव 112,732 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122,980 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव 155,590 रुपये प्रति किग्रा हो गया.

Advertisment

MCX और यूएस कॉमेक्स पर सोने-चांदी की कीमत

बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 617 रुपये या 0.50 प्रतिशत गिरावट के साथ 122,434 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा. जबकि चांदी का भाव यहां 214 रुपये या 0.14 प्रतिशत टूटकर 154,893 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव 23.60 डॉलर या 0.58 प्रतिशत गिरकर 4,059.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. जबकि चांदी का भाव 0.13 डॉलर या 0.26 फीसदी गिरावट के साथ 50.72 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

देश के प्रमुख महानगरों में धातुओं का भाव

दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 112,145 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122,340 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 154,830 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड 112,338 तो 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 122,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी 155,100 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 112,191 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 122,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत 154,890 रुपये प्रति किग्रा में कारोबार कर रहा है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 112,668 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122,910 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 155,550 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

ये भी पढ़ें: 10वीं बार बिहार के CM बने नीतीश कुमार: 1 ब्राहम्ण तो 4 चार राजपूत बने मंत्री; जानें किस जाति के कितने नेता बने मिनिस्टर

ये भी पढ़ें: नीतीश भले ही फिर बने सीएम पर सरकार में बढ़ी बीजेपी की ताकत, 14 मंत्रियों के साथ हुआ ये फायदा

Gold Price Today
Advertisment