/newsnation/media/media_files/2025/10/21/gold-price-today-2025-10-21-12-49-44.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी Photograph: (Social Media)
Gold Price Today: सोमवार को देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस बीच सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. जिसके चलते दिवाली के बाद भी सोने और चांदी के दाम आसमान पर बने हुए हैं. कुछ दिनों बाद शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि नवंबर में शादियों का सीजन शुरू होते ही सोना और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल सकता है. फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 119,955 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 130,860 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 158,500 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर सोना-चांदी की कीमत
वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर फिलहाल सोने की कीमत 14 डॉलर यानी 0.32 प्रतिशत टूटकर 4,345.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.83 डॉलर यानी 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50.55 डॉलर प्रति औंस पर बिक रहा है. जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के दाम 3,580 रुपये यानी 2.82 प्रतिशत उछाल के साथ 130,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 1,571 रुपये यानी 1 फीसदी की तेजी के साथ 158,175 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में धातुओं का भाव
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 119,533 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 130,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है. वहीं चांदी का भाव यहां 157,940 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 119,735 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 130,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 158,210 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है.
कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 119,579 तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 130,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 158,000 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 120,083 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 131,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी 158,670 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेट ओवल के KING हैं विराट कोहली, 1,2 या 3 नहीं इस मैदान पर लगा चुके हैं इतने सारे शतक
ये भी पढ़ें: जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं साने ताकाइची, PM मोदी ने दी बधाई, जानें क्या कुछ कहा