Gold Price Today: धनतेरस पर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आपके शहर में क्या हैं दोनों धातुओं के रेट

Gold Price Today: त्योहारी सीजन में भारतीय सर्राफा बाजार में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लेकिन धनतेसर के अवसर पर बाजार से राहत की खबर आई है. क्योंकि धनतेरस से पहले ही सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट हुई है.

Gold Price Today: त्योहारी सीजन में भारतीय सर्राफा बाजार में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लेकिन धनतेसर के अवसर पर बाजार से राहत की खबर आई है. क्योंकि धनतेरस से पहले ही सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट हुई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price Today

धनतेरस पर सस्ता हुआ सोना-चांदी Photograph: (Social Media)

Gold-Silver Price Today: देशभर में शनिवार यानी 18 अक्टूबर को धनतेसर का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में बाजारों  में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. क्योंकि धनतेसर के दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है. ऐसे में धनतेरस के अवसर पर लोग सोने और चांदी के जेवर या उससे बनी कोई अन्य वस्तु खरीदना पसंद करते हैं.

Advertisment

अगर आप भी धनतेरस पर सोने या चांदी के जेवर खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए ये बेहद खास मौका है क्योंकि, पिछले दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में जारी बढ़ोतरी का सिलसिला शुक्रवार को अचानक से टूट गया. उसके बाद सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार सुबह के मुकाबले शाम को सोने की कीमत करीब 6 हजार रुपये कम हो गई. जबकि चांदी के दाम 10 हजार रुपये से भी ज्यादा टूट गए.

जानें अभी क्या है सोने और चांदी के दाम

बुलियंस डॉट कॉ डॉट इन वेबसाइट से प्राप्त डेटा के मुताबिक, फिलहाल भारतीय बाजार में 22 कैरेस सोने के दाम 116,921 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 127,550 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत 157,590 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 127,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 157,300 रुपये हो गया है. उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 36.70 डॉलर यानी 0.85 प्रतिशत गिरकर 4,267.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. जबकि चांदी के दाम यहां 2.67 डॉलर यानी 5.01 प्रतिशत गिरकर 50.63 डॉलर प्रति औंस हो गए हैं.

जानें आपके शहरों में क्या हैं सोने-चांदी की कीमत

राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 116,508 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 127,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 157,030 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 116,710 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 127,320 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 157,300 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 116,554 तो 24 कैरेट सोने का भाव 127,150 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी का भाव 157,090 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 117,049 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें 127,690 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई हैं. जबकि चांदी का भाव 157,760 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.

अन्य महानगरों में धातुओं के दाम

गुरुग्राम में सोना (22 कैरेट) 116,683 और 24 कैरेट गोल्ड 127,290 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी 157,260 रुपये प्रति किग्रा बिक रही है. नोएडा में 22 कैरेट सोना 116,738 और 24 कैरेड सोने का भाव 127,350 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 157,340 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. मेरठ में सोना (22 कैरेट) 116,738, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 127,350 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. वहीं चांदी का भाव 157,340 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. लखनऊ में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 116,738 तो 24 कैरेट सोने  की कीमत 127,350 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई हैं. वहीं चांदी का भाव 157,340 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. पटना में सोना (22 कैरेट) 116,646 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 127,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 157,220 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather: दिन में धूप और रात में हो सकता है ठंडी हवा का एहसास, धनतेरस पर जान लें मौसम का अपडेट

ये भी पढ़ें: चीन पर लगाए गए टैक्स ‘टिकाऊ नहीं', जल्द होगी शी जिनपिंग से मुलाकात- प्रेसिडेंट ट्रंप

meerut gold-silver price today Gold Silver Price gold-silver price today in meerut Gold and silver Price Today Gold Price Today delhi Delhi Gold Price Today 22k Gold Price Today Gold Price Today
Advertisment