Bihar Weather: दिन में धूप और रात में हो सकता है ठंडी हवा का एहसास, धनतेरस पर जान लें मौसम का अपडेट

Bihar Weather: त्योहार के दौरान राज्य में 25 से 30 किमी/घंटा तक की मध्यम गति की हवाएं चल सकती हैं. हालांकि, इसके साथ वायु गुणवत्ता में गिरावट की चिंता भी बनी हुई है.

Bihar Weather: त्योहार के दौरान राज्य में 25 से 30 किमी/घंटा तक की मध्यम गति की हवाएं चल सकती हैं. हालांकि, इसके साथ वायु गुणवत्ता में गिरावट की चिंता भी बनी हुई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
bihar weather on dhanteras

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)

Bihar Weather News: धनतेरस यानी आज 18 अक्टूबर 2025 को बिहार का मौसम बिल्कुल त्योहार के रंग में नजर आएगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस दिन राज्यभर में न तो बारिश होगी और न ही तेज हवाएं चलेंगी. आसमान साफ रहेगा और हल्की धूप के साथ ठंडी हवाएं पूरे दिन मौसम को खुशनुमा बनाए रखेंगी. यानी खरीदारी, पूजा-पाठ और घूमने-फिरने के लिए दिन एकदम परफेक्ट रहेगा.

Advertisment

कैसा रहेगा तापमान

राजधानी पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर, मधुबनी, समस्तीपुर और सीवान जैसे जिलों में दिन का तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि रात में पारा गिरकर 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसका मतलब है कि सुबह और शाम हल्की सिहरन महसूस होगी लेकिन दिनभर सुहाना माहौल बना रहेगा.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 18 अक्टूबर को पूरे राज्य में आसमान साफ रहेगा. हालांकि कहीं-कहीं हल्के बादल नजर आ सकते हैं, पर बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन में खिली धूप लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए प्रेरित करेगी, जबकि शाम की ठंडी हवा त्योहार के उत्सव को और मनमोहक बना देगी.

जिलेवार तापमान अनुमान

पटना: अधिकतम 31°C, न्यूनतम 19°C
गया: अधिकतम 32°C, न्यूनतम 18°C
दरभंगा: अधिकतम 30°C, न्यूनतम 20°C
भागलपुर: अधिकतम 31°C, न्यूनतम 21°C
मधुबनी: अधिकतम 30°C, न्यूनतम 19°C

मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट संभव है. 20 अक्टूबर तक दक्षिणी और पूर्वी बिहार में न्यूनतम तापमान 18°C तक जा सकता है, जो सीजन की शुरुआती ठंड का संकेत होगा.

हवा और वायु गुणवत्ता पर असर

त्योहार के दौरान राज्य में 25 से 30 किमी/घंटा तक की मध्यम गति की हवाएं चल सकती हैं. हालांकि, इसके साथ वायु गुणवत्ता में गिरावट की चिंता भी बनी हुई है. मॉनसून के दौरान जहां हवा साफ थी, वहीं अब कई शहरों में AQI तीन अंकों में पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अस्थमा और सांस की बीमारी वाले लोगों को सुबह के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.

सुबह-शाम कोहरा और ठंडक का एहसास

पटना, गया और नवादा में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, लेकिन दिन चढ़ने पर धूप ने माहौल खुशनुमा बना दिया. शाम के समय हल्की ठंडी हवाओं ने त्योहार के आनंद को बढ़ा दिया. कुल मिलाकर धनतेरस की रात न तो ज्यादा ठंडी होगी, न ज्यादा गर्म.

यह भी पढ़ें: पीली धातु के 2026 तक 1.5 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना : रिपोर्ट

Bihar Weather imd Patna News Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment