/newsnation/media/media_files/2025/06/10/JAaYDkOFGEVdjvH8ooFN.jpg)
सस्ता हुआ सोने-चांदी Photograph: (Social Media)
Gold Price Today: वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय सर्राफा बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. इस दौरान सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. शादियों के सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट से लोगों को राहत मिली है. फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 109,743 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड का भाव 119,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं. वहीं चांदी का भाव टूटकर 145,500 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
उधर विदेशी बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. फिलहार यूएस कॉमेक्स पर सोना एक डॉलर यानी 0.03 प्रतिशत उछाल के साथ 3961.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.03 डॉलर यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 47.26 डॉलर प्रति औेंस पर आ गया है. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना मंगलवार को 48 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत टूटकर 119,749 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. वहीं चांदी का भाव 56 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत चढ़कर 145,540 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
जानें किस शहर में क्या हैं सोने-चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट सोना 109,743 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 119,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 145,500 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 109,927 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 119,920 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी का भाव 145,750 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 109,780 और 24 कैरेट सोने की कीमत 119,760 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव 145,560 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 110,248 और 24 कैरेट गोल्ड 120,270 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. तो यहां चांदी की कीमत 146,180 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर नोएडा में सोना (22 कैरेट) 109,954 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव टूटकर 119,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 145,790 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
ये भी पढ़ें: J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, ऑपरेशन जारी
ये भी पढ़ें: US Plane Crash: अमेरिका में क्रैश हुआ कार्गो प्लेन, आग की भयंकर लपटों की चपेट में आने से तीन की मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us