Gold Price Today: आज फिर महंगा हुआ सोना और चांदी, जानिए अब क्या हैं दाम

Gold and Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. सोमवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी देखने को मिली. बाजार खुलते ही दोनों धातुओं की कीमतें बढ़ गईं. इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 59370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.

Gold and Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. सोमवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी देखने को मिली. बाजार खुलते ही दोनों धातुओं की कीमतें बढ़ गईं. इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 59370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)

Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह चमक बनी रही और इस सप्ताह की शुरूआत भी चमक के साथ हुई. सोमवार को भी सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. बाजार खुलते ही सोने की कीमत 120 रुपये और चांदी के दाम 200 रुपये बढ़ गए. इसके बाद 22 कैरेट वाले सोने का भाव बढ़कर 54,423 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 59,370 रुपये हो गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: US: अमेरिका के नेवादा में एयर शो के दौरान हादसा, आपस में टकराए दो विमान, दोनों पायलटों की मौत

वहीं चांदी की कीमत भारतीय बाजार में 72,320 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.21 प्रतिशत यानी 125 रुपये की बढ़त के साथ 59,118 रुपये पर ट्रेंड करने लगी. जबकि चांदी की कीमत 0.29 फीसदी यानी 210 रुपये के इजाफे के बाद 72,364 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई.

देश के प्रमुख चार महानगरों में सोने-चांदी के दाम

राजधानी दिल्ली में भी सर्राफा बाजार में तेजी बनी हुई है. इसके बाद सोमवार को यहां सोना (22 कैरेट) 54,212 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,140 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी के दाम बढ़त के बाद 72,070 रुपये प्रति किग्रा हो गए हैं. उधर मुंबई में भी दोनों धातुओं के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां 22 कैरेट वाला सोना 54,303 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,240 रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें: Anantnag Encounter: अनंतनाग में आज मुठभेड़ का छठवां दिन, घने जंगल में चल रहा सेना का अभियान

मायानगरी में चांदी का भाव 72,200 रुपये चल रहा है. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 54,230 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,160 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. वहीं चांदी के रेट यहां 72,100 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 54,459 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,410 रुपये में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 72,410 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

शहर 22 कैरेट सोना/10 ग्राम 24 कैरेट सोना/10 ग्राम चांदी/किग्रा
लखनऊ 54,322 59,260 72,230
पटना 54,285 59,220 72,170
भोपाल 54,368 59,310 72,280
जयपुर 54,303 59,240 72,200
चंडीगढ़ 54,313 59,250 72,210

ये भी पढ़ें

HIGHLIGHTS

  • सर्राफा बाजार में आज भी तेजी
  • महंगा हुआ सोने-चांदी खरीदना
  • सोना 120 तो चांदी 200 रुपये हुई महंगी

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price Gold price today silver price today gold price
      
Advertisment