Advertisment

Anantnag Encounter: अनंतनाग में आज मुठभेड़ का छठवां दिन, घने जंगल में चल रहा सेना का अभियान

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पिछले सप्ताह बुधवार से शुरू हुआ एनकाउंटर सोमवार को भी जारी है. सेना के जवान घने जंगल में छिपे हुए आतंकी की तलाश के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. लेकिन कामयाबी अभी तक नहीं मिली.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Jammu Kashmir Encounter

अनंतनाग में छठवें दिन भी मुठभेड़ जारी( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पिछले 6 दिनों से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. ये मुठभेड़ पिछले सप्ताह बुधवार की सुबह में शुरू हुई थी. जिसमें जिसमें अब तक सेना और पुलिस के तीन अधिकारियों समेत चार जवान शहीद हो चुके हैं. अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के गडोले जंगल में चल रही इस मुठभेड़ राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडर कर्नल मनप्रीत सिंह, भारतीय सेना के मेजर आशीष धोनक और पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) हुमायूं भट बुधवार को शहीद हो गए. इसके बाद से सुरक्षा बल लगातार घने जंगल के बीच आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि, शहीद जवानों का बदला लिया जाएगा और इसमें शामिल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Parliament Special Session: आज से शुरू होगा संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र, ये बिल किए जाएंगे पेश

जवानों की शहादत का लिया जाएगा बदला- मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि, "हम जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे. इसमें शामिल लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा और उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी. पूरा देश आज हमारे बहादुर सैनिकों के साथ खड़ा है. मैं मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि जम्मू-कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से छुटकारा चाहते हैं," एलजी सिन्हा ने कहा, "हम सभी को क्षेत्र में आतंकवाद को हराने और सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने का संकल्प लेना चाहिए. विकसित भारत बनाने में इस क्षेत्र का योगदान किसी भी अन्य राज्य से कम नहीं होगा."

घने जंगल में छिपे हैं आतंकी

रिपोर्टों के मुताबिक, पिछले हफ्ते शुरु हुई मुठभेड़ में सेना और पुलिस के अधिकारियों को उस वक्त अपनी जान से हाथ धोना पड़ा जब सेना आतंकवादियों पर हमला करने के लिए पहाड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी. सेना ने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने और संदिग्ध आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा ड्रोन और क्वाडकॉप्टर तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Indian Navy Order: भारतीय नौसेना 2035 के प्लान के लिए जुटी, 2 लाख करोड़ की खरीद को मंजूरी

सुरक्षा बल जंगल के उन इलाकों को निशाना बनाने के लिए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल कर रहे हैं, जहां उन्हें आतंकवादियों के छिपे होने का संदेह है. बता दें कि यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों के लिए विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है क्योंकि आतंकवादी वन क्षेत्र में एक पहाड़ी के ऊपर एक गुफा में छिपे हुए हैं. सुविधाजनक बिंदु आतंकवादियों को सशस्त्र टकराव को लम्बा खींचने में मदद करना है. इस बीच आतंकी जवानों पर रुक-रुककर गोलीबारी कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • अनंतनाग में मुठभेड़ का आज छठवां दिन
  • घने जंगल में आतंकियों की तलाश जारी
  • बुधवार से चल रहा है एनकाउंटर

Source : News Nation Bureau

Kokernag Encounter jammu-kashmir Anantnag Encounter Jammu kashmir Encounter Colonel Manpreet Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment