Gold Price Today: धनतेरस पर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जल्दी कर लें खरीदारी

Gold Price on Dhanteras: धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसे में आपके पास आज खरीदारी करना का अच्छा मौका है. क्योंकि धनतेरस के दिन सोने और चांदी सस्ते हो गए हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price Today

Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)

Gold Price on Dhanteras: धनतेरस के दिन भारतीय सर्राफा बाजार में नरमी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को सर्राफा बाजार गिरवाट के साथ ओपन हुआ. इस दौरान दोनों धातुओं (सोना-चांदी) के दाम में गिरावट देखने को मिली. धनतेरस के दिन (शुक्रवार) को सोने की कीमत में जहां 180 रुपये की गिरावट आई तो वहीं चांदी का भाव 300 रुपये कम हो गया. इसी के साथ भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट वाला सोना गिरकर 55,339 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 60,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी का भाव कम होकर आज 71,350 रुपये प्रति किग्रा हो गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2023: धनतेरस पर इस शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना-चांदी और... मां लक्ष्मी की कृपा बनीं रहेगी सालभर

एमसीएक्स और विदेशी बाजार में सोने-चांदी का भाव

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.19 फीसदी यानी 117 रुपये की गिरावट के साथ 60,165 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.17 प्रतिशत यानी 122 रुपये गिरकर 71,091 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.36 फीसदी यानी 7.15 डॉलर प्रति औंस गिरकर 1962.15 डॉलर प्रति औंस हो गई है. वहीं चांदी का भाव यहां 0.60 प्रतिशत यानी 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 22.77 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2023: धनतेरस पर गलती से भी ना खरीदें ये सामान, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज़

दिल्ली, मुंबई में क्या है सोने-चांदी की कीमत

राजधानी दिल्ली में गिरावट के बाद 22 कैरेट वाला सोना 55,138 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,150 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि यहां चांदी का भाव 370 रुपये की गिरावट के बाद 71,030 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. मुंबई में धनतेरस के दिन सोने की कीमतों में 190 तो चांदी के दाम में 370 रुपये की गिरावट आई है. इसके बाद यहां 22 कैरेट वाला सोना 55,229 और 24 कैरेट वाला 60,250 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2023: धनतेरस पर राशि अनुसार खरीदें बर्तन, जानें किस धातु के बर्तन बनाएंगे मालामाल 

जबकि चांदी का भाव यहां 71,150 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 55,156 तो 24 कैरेट 60,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 71,060 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. वहीं चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 55,394 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 60,430 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 71,360 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.

अन्य शहरों में क्या हैं सोने चांदी के दाम

शहर 22 कैरेट/10 ग्राम 24 कैरेट/10 ग्राम चांदी/किग्रा
आगरा 55,229 60,250 71,160
गंगटोक 55,513 60,560 71,520
मेरठ 55,229 60,250 71,160
नागपुर 55,220 60,240 71,140
नोएडा 55,238 60,260 71,160
पुणे 55,220 60,240 71,140
रांची 55,238 60,260 71,160
श्रीनगर 55,321 60,350 71,270
कोयंबटूर 55,385 60,420 71,350

Source : News Nation Bureau

today gold price Dhanteras 2023 Delhi Gold Price Today today silver price Gold and Silver Price Silver Price Today Gold Price Today
      
Advertisment