Dhanteras 2023: धनतेरस पर गलती से भी ना खरीदें ये सामान, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज़

Dhanteras Date And Time: इस साल 10 नवंबर को धनतेरस है. सोना-चांदी इस दिन खरीदना शुभ माना जाता है लेकिन कुछ ऐसे सामान भी हैं जिसे धनतेरस के दिन गलती से भी नहीं खरीदना चाहिए.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
dhanteras 2023 do not buy these items even by mistake

Dhanteras 2023( Photo Credit : news nation)

Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन आयुर्वेद के देवता धनवंतरी, धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग कुछ विशेष चीज़ों की शॉपिंग करते हैं. मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में इस दिन सोना चांदी खरीदने से घर में धन लक्ष्मी का वास होता है. इस दिन झाड़ू खरीदने से दरिद्रता दूर होती है लेकिन धनतेरस के दिन कुछ चीज़ों को खरीदने की खास मनाही है. इस दिन आपने अगर गलती से भी ये सामान खरीद लिया तो सालभर आपको इसका कष्ट भोगना पड़ सकता है. आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. तो आप धनतेरस के दिन गलती से भी कुछ अशुभ ना कर बैठें इसलिए हम आपको ये बता रहे हैं कि इस दिन आपको क्या नहीं खरीदना चाहिए. 

Advertisment

कांच का सामान ना खरीदें - धनतेरस के दिन लोदग क्रोकरी खरीदना भी पसंद करते हैं लेकिन कांच से बना कोई भी सामान नहीं खरीदना चाहिए. दरअसल कांच राहु का प्रतीक होता है और आप जाने-अनजाने अपने जीवन में कष्टों को न्यौता दे बैठते हैं. 

लोहा ना खरीदें - धनतेरस के दिन लोहे का किसी भी प्रकार का सामान नहीं खरीदना चाहिए. इससे शनि ग्रह के प्रभाव जीवन में नकारात्मक असर डालते हैं. 

स्टील के बर्तन ना खरीदें - मार्केट में स्टील के बर्तनों से बाज़ार सजे होते हैं लेकिन शास्त्रों के अनुसार इस दिन तांबे या पीतल के बर्तन ही खरीदने चाहिए. स्टील के बर्तन धनतेरस के दिन गलती से भी ना खरीदें. स्टील को भी लोहे का ही रूप माना जाता है. 

तेल या घी ना खरीदें - किसी भी तरह का तेल, घी मक्खन धनतेरस के दिन नहीं खरीदना चाहिए. 

काले रंग की चीज़ें ना खरीदें - इस दिन लोग मंगल कामना करते हैं ऐसे में काले रंग का परहेज होता है. आप धनतेरस पर गलती से भी काला रंग खरीदने से बचें. 

धारदार चीज़ें ना खरीदें - धनतेरस के दिन चाकू, कैंची, तलवार जैसी धारदार कोई भी चीज़ खरीदने से बचना चाहिए. इससे जीवन में क्लेश बढ़ते हैं. 

वाहन खरीदने से बचें - दिवाली से पहले जमकर वाहनों की बुकिंग होती है. इस समय कंपनियां अच्छे ऑफर भी देती हैं. लेकिन कार या बाइक कोई भी वाहर धनतेरस के दिन नहीं खरीदना चाहिए. आप चाहें तो इसकी पेमेंट पहले करके उस दिन डिलिवरी ले सकते हैं. 

तोहफे ना दें - धनतेरस के दिन किसी को गिफ्ट नहीं देना चाहिए. इसे माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है. मान्यता अनुसार ऐसा करने से आपके घर की लक्ष्मी दूसरे के आंगन में चली जाती है. आप धनतेरस से पहले ही गिफ्ट्स बांटने का काम कर लें. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion diwali 2023 Dhanteras 2023 Dhanteras shubh muhurat
      
Advertisment