Coronavirus (Covid-19): कोविड-19 महामारी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने जारी किए भयावह आंकड़े

Coronavirus (Covid-19): अंकटाड (UNCTAD) की व्यापार एवं विकास रिपोर्ट 2020 में कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था गहरी मंदी का सामना कर रही है और महामारी पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Indian Economy

भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी (Coronavirus Epidemic) के प्रकोप के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में 2020 के दौरान 5.9 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान है और चेतावनी दी गई कि वृद्धि अगले साल पटरी पर लौट सकती है, लेकिन संकुचन के चलते स्थाई रूप से आय में कमी होने की आशंका है. अंकटाड (UNCTAD) की व्यापार एवं विकास रिपोर्ट 2020 में मंगलवार को कहा गया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था गहरी मंदी का सामना कर रही है और महामारी पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रिलायंस रिटेल में KKR करेगा 5,550 करोड़ रुपये का निवेश  

इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में 4.3 फीसदी गिरावट का अनुमान
व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) की इस रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में 4.3 प्रतिशत की कमी होगी. वैश्विक आर्थिक परिदृश्य की गंभीर तस्वीर खींचते हुए अंकटाड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि संक्षेप में ब्राजील, भारत और मैक्सिको की अर्थव्यवस्थाओं के पूरी तरह ढह जाने से वैश्विक अर्थव्यवस्था जूझ रही है. घरेलू गतिविधों के सिकुड़ने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर इसका असर हो रहा है. इस साल व्यापार करीब 20 प्रतिशत घट जाएगा.

यह भी पढ़ें: डीजल की कीमतों में जारी गिरावट पर 6 दिन बाद लगा ब्रेक, पेट्रोल भी स्थिर

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रवाह में करीब 40 प्रतिशत और विदेश से धन-प्रेषण में 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमी आएगी. अंकटाड का अनुमान है कि 2020 के दौरान दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था में 4.8 प्रतिशत की कमी आएगी और अगले साल ये 3.9 प्रतिशत रह सकता है. इसी तरह 2020 के दौरान भारत की जीडीपी में 5.9 प्रतिशत की कमी का अनुमान जताया गया है, जबकि अगले साल यह 3.9 प्रतिशत रह सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सख्त लॉकडाउन के चलते भारत 2020 में मंदी की गिरफ्त में रहेगा, हालांकि 2021 के दौरान इसमें सुधार होने की उम्मीद है.

GDP Indian GDP Growth UNCTAD Indian economy Economic Growth Rate GDP Growth Rate भारतीय अर्थव्यवस्था संयुक्त राष्ट्र कोविड-19
      
Advertisment