/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/23/petrol-pump9-64.jpg)
Petrol Rate Today 23 Sep 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)
Petrol Rate Today 23 Sep 2020: डीजल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी गिरावट पर बुधवार को ब्रेक लग गया और पेट्रोल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी बनी हुई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल का भाव बिना कोई बदलाव के क्रमश: 71.28 रुपये, 74.80 रुपये, 77.73 रुपये और 76.72 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है. चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम भी क्रमश: 81.06 रुपये, 82.59 रुपये, 87.74 रुपये और 84.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी में आज भी गिरावट की आशंका, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
दिल्ली में बीते 6 दिन में डीजल 1.28 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ
डीजल के दाम में तेल विपणन कंपणियों ने मंगलवार को दिल्ली में 15 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 14 पैसे जबकि चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. वहीं, पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में आठ पैसे जबकि चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. देश की राजधानी दिल्ली में बीते छह दिनों में डीजल के दाम में 1.28 रुपये प्रति लीटर की गिरावट आई.
यह भी पढ़ें: Sensex Open Today: मंगलवार की गिरावट के बाद आज हरे निशान में खुला शेयर बाजार
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में बुधवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.86 फीसदी की नरमी के साथ 41.36 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के नवंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 39.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.