logo-image

Sensex Open Today 23 Sep 2020: मंगलवार की गिरावट के बाद आज हरे निशान में खुला शेयर बाजार

Sensex Open Today 23 Sep 2020: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 390.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,124.94 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 23 Sep 2020, 09:32 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 23 Sep 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 390.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,124.94 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 105.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,258.75 के भाव पर खुला है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी में आज भी गिरावट की आशंका, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स 

मंगलवार को 300.06 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स

मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 300.06 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,734.08 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 96.90 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,153.65 के स्तर पर बंद हुआ था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
आज शुरुआती कारोबार में हेवेल्स इंडिया, रिलायंस, इंफो एज, इंटरग्लोब एविएशन, माइंडट्री, वेदांता, ग्लेनमार्क, विप्रो, भारत इलेक्ट्रिक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जी इंटरटेनमेंट, इंफोसिस, आरबीएल बैंक, अशोक लीलेंड, गोदरेज प्रॉपर्टीज, बोस, वोल्टास, सीमेंस, मदरसनसुमी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अमारा राजा बैट्री, सन फार्मा, अडानी इंटरप्राइजेज, बर्जर पेंट्स और टोरेंट फार्मा में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पंजाब के धान कारोबारियों के लिए खुशखबरी, राज्य सरकार ने बासमती की फसल को लेकर किया ये बड़ा फैसला

वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ बड़ौदा, एनटीपीसी, अपोलो हास्पिटल, भारत फोर्ज, सेल, पेट्रोनेट एलएनजी, एसीसी, टीसीएस, पीएनबी, ओएनजीसी, टीसीएस और अपोलो हास्पिटल में कमजोरी में कारोबार दर्ज हो रहा है.

यह भी पढ़ें: चावल उत्पादन 10.23 करोड़ टन होने का अनुमान, पहला अग्रिम अनुमान जारी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)