नीति आयोग ने कहा,'2020 तक क्रेडिट, डेबिट एटीएम और पीओएस मशीनों की नहीं पड़ेगी कोई जरुरत'

नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन पर सरकार सभी वर्गों में बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।

नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन पर सरकार सभी वर्गों में बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नीति आयोग ने कहा,'2020 तक क्रेडिट, डेबिट एटीएम और पीओएस मशीनों की नहीं पड़ेगी कोई जरुरत'

नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन पर सरकार सभी वर्गों में बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। इसी बीच नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कह दिया कि साल 2020 तक क्रेडिट, डेबिट एटीएम और पीओएस मशीनों का प्रयोग करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Advertisment

प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन-2017 में 'स्‍टार्टअप्‍स ऐंड इनोवेशन्‍स विच हैव सोशल इंपैक्‍ट इन इंडिया' विषय पर संबोधित कर रहे कांत ने कहा, 'भारत आर्थिक तकनीकी और सामाजिक नवरचना दोनों ही क्षेत्रों में कई बदलावों से गुजर रहा है।'

इसे भी पढ़ें: नक़द पैसों से खरीददारी पर रोक लगाने के लिए कैश पेमेंट पर सेस लगाने की तैयारी में है सरकार

कांत ने कहा,'मेरा मानना है कि 2020 तक आगामी दो-ढाई सालों में देश में इन सभी डेबिट कार्ड्स, क्रेडिट कार्ड्स, एटीएम मशीनों और पीओएस मशीन पूरी तरह बेमानी हो जाएंगे।भारत ने बायोमेट्रिक में काफी प्रगति की है, जिससे काफी सफलता मिलेगी। उन्होंने हाल में जारी 'भीम' ऐप और 'आधार' के जरिये होने वाली भुगतान प्रणाली का जिक्र किया।'

कांत ने बताया भारत में व्यापक तौर पर नकदी से चलने वाली अर्थव्यवस्था रही है, लेकिन अब यहां एक अरब के करीब मोबाइल ग्राहक हैं और इतने ही बायोमेट्रिक भी हैं।

Source : News Nation Bureau

niti ayog
      
Advertisment