Coronavirus (Covid-19): मूडीज (Moody's) ने भारत की रेटिंग घटाने के बाद अब छोटे लोन को लेकर कही ये बड़ी बात

Coronavirus (Covid-19): भारत के सॉवरेन डॉउनग्रेड के पीछे के प्रमुख कारणों को गिनाते हुए मूडीज ने कहा कि वित्तीय प्रणाली पर जोखिम बढ़ रहा है. कुछ सेक्टर कोरोनावायरस के प्रकोप से पहले ही तनावग्रस्त थे.

Coronavirus (Covid-19): भारत के सॉवरेन डॉउनग्रेड के पीछे के प्रमुख कारणों को गिनाते हुए मूडीज ने कहा कि वित्तीय प्रणाली पर जोखिम बढ़ रहा है. कुछ सेक्टर कोरोनावायरस के प्रकोप से पहले ही तनावग्रस्त थे.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Moodys Investors Service

मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस (Moodys Investors Service)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस (Moody's Investors Service) ने भारत की सॉवरेन रेटिंग घटाने के कुछ दिनों बाद बुधवार को कहा है कि अब खुदरा (Retail) और एसएमई ऋणों (SME Loans) की गुणवत्ता में भी गिरावट आएगी. भारत के सॉवरेन डॉउनग्रेड के पीछे के प्रमुख कारणों को गिनाते हुए मूडीज ने कहा कि वित्तीय प्रणाली पर जोखिम बढ़ रहा है. कुछ सेक्टर कोरोनावायरस के प्रकोप से पहले ही तनावग्रस्त थे. एनबीएफआई के लिए संपत्तियां और देनदारियां दोनों निकट भविषय में तनावग्रस्त होंगी, जो कि बैंक ऋणों का लगभग 10-15 प्रतिशत है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: खेसारी मिश्रित चने की खरीद से लाखों किसानों को होगा फायदा, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान

अब खुदरा और एसएमई ऋण की भी गुणवत्ता बिगड़ेगी: मूडीज
निजी विद्युत सेक्टर पर आठ-10 प्रतिशत बैंक ऋण हैं. ऑटो वैल्यू चेन में ज्यादातर ऋणदाता बैंक निजी क्षेत्र के हैं. मूडीज ने कहा है कि अब खुदरा और एसएमई ऋण की भी गुणवत्ता बिगड़ेगी, जो कुल ऋण का 44 प्रतिशत है. मूडीज इनवेंस्टर्स सर्विस ने कहा है कि नीति नियामक संस्थाएं निम्न वृद्धि दर, कमजोर राजकोषीय स्थितियों और वित्तीय क्षेत्र के बढ़ते तनाव से बढ़ रही चुनौतियों का सामना कर रही हैं. इसने कहा है कि वित्तीय प्रणाली पर जेखिम बढ़ रहा है। "रेटिंग्स और अधिकांश रेटेड बैंकों के अलग-अलग आंकलनों पर हमारी रेटिंग का संकेत नीचे की तरफ है.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला, आवश्यक वस्तु अधिनियम (Essential Commodity Act) में किया गया बदलाव, जानिए कैबिनेट के अन्य बड़े फैसले

मूडीज ने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक रेटेड नॉन-फायनेंसिंग कंपनियों का परिदृश्य नकारात्मक है या डाउनग्रेड के लिए समीक्षाधीन है. दो-तिहाई रेटेड अवसंरचना पोर्टफोलियो का एक नेगेटिव पक्ष है. एजेंसी ने कहा है कि भारत का कर्ज का बोझ इसके समकक्षों से अधिक बना हुआ है और घाटा एफआरबीएम लक्ष्य से नीचे आ गया है. इसने कहा कि भारत में सुस्ती कोरोनावायरस के प्रकोप से पहले ही स्पष्ट थी, क्योंकि उसके कारक महामारी से पहले ही विकसित हो रहे थे और जोखिम नवंबर 2019 से ही बढ़ रहा था.

covid-19 coronavirus Coronavirus Epidemic Coronavirus Lockdown Moodys Investors Service Retail Loan Credit Rating Agency SME Loan Moodys GDP Growth
      
Advertisment