किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला, आवश्यक वस्तु अधिनियम (Essential Commodity Act) में किया गया बदलाव, जानिए कैबिनेट के अन्य बड़े फैसले

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) और केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने आज कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी मीडिया को दी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Prakash Javadekar

प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Cabinet Meeting Today 3 June 2020: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज यानि बुधवार (3 जून 2020) को केंद्रीय कैबिनेट बैठक हुई. बता दें कि इस हफ्ते कैबिनेट की दूसरी बार बैठक हुई है. सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई थी. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री (Union Information and Broadcasting Minister) प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) और केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने आज कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी मीडिया को दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Closing Bell 3 June 2020: लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 284 प्वाइंट की मजबूती

संशोधन के बाद किसान अब कहीं भी अपना अनाज बेचने के लिए स्वंतत्र
प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम (Essential Commodity Act) में बदलाव किया गया है. उन्होंने कहा कि ये कानून बहुत पुराना था और ये तब बना था जब देश में अन्न की कमी हुआ करती थी. उन्होंने कहा कि किसानों की ये मांग 50 साल पुरानी है, जिसे आज पूरा किया गया है. इस संशोधन के बाद किसान अब कहीं भी अपना अनाज बेच सकता है. किसानों को इससे उनकी उपज का सही दाम मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को लाभान्वित करने और कृषि क्षेत्र को बदलने के लिए यह एक ऐतिहासिक निर्णय है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी के चलते चीन को कमोडिटी एक्सपोर्ट करने वाले देशों को लगेगा बड़ा झटका

उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम से अनाज, तेल, तिलहन, दाल, प्याज, आलू आदि को बाहर कर दिया गया है. किसान अब इन कमोडिटी का भंडारण या निर्यात कर सकते हैं. विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अब कमोडिटी का भंडारण किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि देश वन नेशन, वन मार्केट की दिशा में आगे बढ़ेगा और इसके लिए कानून बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: MSME सेक्टर को मिली बड़ी राहत, सरकारी बैंकों ने बांटे हजारों करोड़ रुपये के लोन

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट करने को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा कैबिनिटे ने आयुष मंत्रालय के अधीन अधीनस्थ कार्यालय के रूप में भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी (PCIM&H) के लिए Pharmacopoeia Commission की स्थापना को मंजूरी दी है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने जारी किया बागवानी फसलों का दूसरा अग्रिम उत्पादन अनुमान, प्याज का उत्पादन 17 फीसदी बढ़ा

सरकार ने भारत में निवेश आकर्षित करने के लिए मंत्रालयों/विभागों में सचिवों के समूह (Empowered Group of Secretaries -EGoS) और परियोजना विकास प्रकोष्ठों (Project Development Cell-PDCs) की स्थापना को भी मंजूरी दी है.

prakash-javadekar nirmala-sitharaman Narendra Modi Cabinet Committee PM modi PM Narendra Modi Cabinet Meeting Today Narendra Singh Tomar
      
Advertisment