logo-image

महंगाई ने मारा, कैसे होगा आम आदमी का गुजारा, पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. वहीं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel News) के दाम जहां आसमान पर चल रहे हैं.

Updated on: 25 Feb 2021, 01:26 PM

highlights

  • गुरुवार (25 फरवरी 2021) को दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गए 
  • पिछले तीन महीने में पेट्रोल करीब 83 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 100 रुपये के पार पहुंच चुका है

नई दिल्ली:

बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर रखा है. पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel News) के दाम जहां आसमान पर चल रहे हैं. वहीं सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है. सूत्रों के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. आज यानि गुरुवार (25 फरवरी 2021) को दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गए हैं. बता दें कि फरवरी में तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. पिछले साल दिसंबर से लेकर अब तक गैस सिलेंडर के दाम में यह चौथी बढ़ोतरी है. जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर 2020 से लेकर अबतक एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये तक मंहगा हो चुका है. बता दें कि हाल ही में राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. 

यह भी पढ़ें: कल भारत बंद: देशभर में 8 करोड़ व्यापारी करेंगे हड़ताल, होगा चक्का जाम

1 दिसंबर से अबतक 200 रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

  • 1 दिसंबर को 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये
  • 1 जनवरी को 644 रुपये से 694 रुपये
  • 4 फरवरी को 644 रुपये से 719 रुपये
  • 15 फरवरी 719 रुपये से 769 रुपये
  • 25 फरवरी को 769 रुपये से 794 रुपये

100 रुपये के पार पहुंच चुका है पेट्रोल का दाम
पेट्रोल और डीजल की जहां तक बात है तो पिछले तीन महीने में पेट्रोल करीब 83 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 100 रुपये के पार पहुंच चुका है. वहीं डीजल भी 73 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 82 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच चुका है. 1 जनवरी के बाद से पेट्रोल 7 रुपये प्रति लीटर से अधिक महंगा हो चुका है. बता दें कि अप्रैल 2014 के दौरान यूपीए शासन काल में कच्चे तेल का दाम 108 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास था और उस समय पेट्रोल 71.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 57.28 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा था. वहीं मौजूदा समय यानि फरवरी 2021 में मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान कच्चे तेल की कीमत 61 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास है और इस समय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार ने पिछले 6 साल में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को कुल 12 बार बढ़ाया है. वहीं इसके विपरीत सिर्फ 2 बार घटाया है. मोदी सरकार ने पहली बार अक्टूबर 2017 में एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये की कमी की थी और दूसरी बार अक्टूबर 2018 में 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल के ऊपर जितनी एक्साइज ड्यूटी लगाई जा रही है उतनी ड्यूटी किसी भी कार्यकाल में नहीं लगाई गई है. 

यह भी पढ़ें: होमलोन की मांग में इजाफा, जानिए कितने लोन की डिमांड कर रहे हैं उपभोक्ता

तेल के दाम बढ़ने से मुंबई में ऑटो और टैक्सी का किराया हुआ महंगा 
मुंबई महानगर क्षेत्र में ऑटो (Auto-Rickshaws) और टैक्सी  (Taxi) वालों ने किराये में बढ़ोतरी कर दी है. मुंबई में ऑटो और टैक्सी वालों ने न्यूनतम किराया तीन रुपये तक बढ़ा दिया है. बढ़ा हुआ किराया 1 मार्च, 2021 से लागू होगा. मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (MMRTA) की बैठक में ये फैसला लिया गया है. ऑटो का न्यूनतम किराया 18 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये किया गया है. जबकि काली पीली टैक्सी का किराया 22 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया गया है.

3 महीने में 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है सरसों तेल
पिछले तीन महीने में रिटेल मार्केट में सरसों तेल के दाम में 10 रुपये लीटर और सोयाबीन रिफाइंड तेल के दाम में 15 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 1 दिसंबर को पैकेज्ड सरसों तेल का दाम 137 रुपये था जो कि मौजूदा समय में बढ़कर 147 रुपये हो गया है. वहीं 1 दिसंबर 2020 को पैकेज्ड सोयाबीन रिफाइंड तेल 112 रुपये लीटर के भाव पर बेचा रहा था. मौजूदा समय में इसका दाम 127 रुपये है.