PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कुवैत में हैं. उनका कुवैत दौरा दो दिन का होगा. कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल अहमद अल जबर अल सबा के निमंत्रण पर पीएम मोदी कुवैत पहुंचे हैं. 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला कुवैत दौरा है. बता दें कि 1981 में तत्कालानी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कुवैत दौरे पर गई थीं. कुवैत में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. वे कुवैत की तरक्की में तो अहम योगदान निभाते हैं, बल्कि भारत में रह रहे अपने परिजनों को भी पैसा भेजते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कुवैत से कितना पैसा इंडियन भारत भेजते हैं.
जरूर पढ़ें: ISS पर अभी फंसी सुनीता विलियम्स, एक दिन में 16 बार देखती हैं सूर्योदय-सूर्यास्त, जानें कैसे होता है ये कमाल
कुवैत में बसते हैं 10 लाख भारतीय
कुवैत में बड़ी तादाद में भारतीय रह रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में 21 फीसदी भारतीय हैं, जो कुवैत की अर्थव्यवस्था और तरक्की में अहम योगदान निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स और कुवैत में भारतीय दूतावास के अनुसार कुवैत में लगभग 10 लाख भारतीय बसते हैं. ये इंडियंस कुवैत की वर्कफॉर्स का अहम हिस्सा बताए जाते हैं. कुवैत में कुल वर्कफोर्स को देखेंगे तो भारतीयों का आंकड़ा सबसे ज्यादा मिलेगा. तो आइए जानते हैं कि कुवैत में भारतीय क्या-क्या काम करते हैं.
कुवैत में क्या काम करते हैं भारतीय
कुवैत में भारतीय वर्कफोर्स कई अहम काम करती है. वहां के अस्पतालों में भारतीय डॉक्टर और नर्सें काम कर रही हैं. तेल के कुओं में काम करने वालों में अच्छी खासी संख्या भरतीयों की है. इसके अलावा कुवैत की फैक्ट्रियों में भी भारतीय काम करते हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कई अहम सेक्टर्स में कुवैत में भारतीय कामगार अहम भूमिका निभा रहे हैं. आपको जानकर ये हैरानी होगी कि अगर भारतीय डॉक्चर और नर्स कुवैत से चलें आएं तो वहां की स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल चरमरा जाएंगीं.
जरूर पढ़ें: Karnataka News: कर्नाटक में जबरदस्त सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद पलट गई कार, 6 लोगों की मौत
कुवैत से कितना पैसा भेजते हैं इंडियन
एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर कोई भारतीय शख्स अकुशल कामगारों की श्रेणी में आता है, तो वो एक महीने में अनुमानित 100-170 कुवैती दीनार तक कमा लेता है. वहीं अगर कोई भारतीय शख्स तो स्किल्ड वर्कफोर्स की श्रेणी में आता है और टेक्निकल और मैकेनिकल सेक्टर में काम करता है, तो वो 120 से 200 कुवैती दीनार हर महीने काम लेता है. एक कुवैती दीनार 275.86 भारतीय रुपये के बराबर होता है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुवैत में काम रहे भारतीय कामगार अपनी वेतन के आधार पर हर महीने 100 से 200 कुवैती दीनार (KWD) भारत भेजते हैं, जो लगभग 27586 और 55172 भारतीय रुपये के बराबर होता है.
जरूर पढ़ें: Karnataka News: कर्नाटक में जबरदस्त सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद पलट गई कार, 6 लोगों की मौत