Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था को हो सकता है हजारों अरब डॉलर का नुकसान, एशियाई विकास बैंक की रिपोर्ट

Coronavirus (Covid-19): एशियाई विकास बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी वैश्विक अर्थव्यवस्था को 5,800 अरब से 8,800 अरब डॉलर तक नुकसान हो सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Asian Developement Bank ADB

एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank-ADB)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank-ADB) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) को 5,800 अरब से 8,800 अरब डॉलर तक नुकसान होने की आशंका है. इसमें दक्षिण एशिया के सकल घरेलू उत्पाद (GDP Growth Rate) पर 142 अरब से 218 अरब डॉलर तक असर होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Covid-19: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से बर्बाद हो जाएगा चीन का स्टॉक मार्केट

दक्षिण एशिया की GDP में 3.9 फीसदी से 6 फीसदी तक कमी की आशंका
एशियाई विकास बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी वैश्विक अर्थव्यवस्था को 5,800 अरब से 8,800 अरब डॉलर तक नुकसान हो सकता है जो कि वैश्विक जीडीपी के 6.4 प्रतिशत से 9.7 प्रतिशत के बराबर है. एडीबी ने कोविड-19 के संभावित आर्थिक असर के नए मूल्यांकन में कहा कि दक्षिण एशिया की जीडीपी में 3.9 प्रतिशत से छह प्रतिशत तक कमी आएगी. ऐसा बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान में सख्त प्रतिबंधों के चलते होगा.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के 999 रुपये के प्लान में मिलेगा बंपर इंटरनेट डेटा, Work From Home के लिए बेहतरीन प्लान

मनीला स्थित इस बहुपक्षीय एजेंसी ने कहा कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक नुकसान 1,700 अरब डॉलर से 2,500 अरब डॉलर के बीच हो सकता है. वैश्विक उत्पादन में होने वाली कुल कमी में इस क्षेत्र की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 1,100 अरब से 1,600 अरब डॉलर के बीच नुकसान हो सकता है.

asian development bank covid-19 Coronavirus Lockdown GDP ADB Global Economy Coronavirus Epidemic corona-virus India GDP Growth coronavirus Lockown
      
Advertisment