आम आदमी को बड़ा झटका, टमाटर के बाद आलू भी हुआ महंगा, हरी सब्जियों के दाम भी बढ़े

आलू के थोक दाम में इस महीने चार रुपये प्रति किलो जबकि खुदरा दाम में 10 रुपये प्रति किलो तक का इजाफा हो गया है. खुदरा बाजार में टमाटर पहले से ही 70-80 रुपये किलो बिक रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
tomatoes

टमाटर (Tomato)( Photo Credit : IANS)

टमाटर (Tomato) के बाद अब आलू (Potato) भी महंगा हो गया है और हरी सब्जियां (Vegetables) पहले से ही ऊंचे दाम पर बिक रही हैं, जिससे कोरोना महामारी (Coronavirus Epidemic) के मौजूदा दौर में मिल रही आर्थिक चुनौतियों के बीच आम उपभोक्ताओं के लिए खाने-पीने की चीजें जुटाना मुश्किल हो रहा है. आलू के थोक दाम में इस महीने चार रुपये प्रति किलो जबकि खुदरा दाम में 10 रुपये प्रति किलो तक का इजाफा हो गया है. खुदरा बाजार में टमाटर पहले से ही 70-80 रुपये किलो बिक रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज क्या करें निवेशक, जानिए दिग्गज जानकारों की राय  

महंगी होने से लोग कम खरीद रहे हैं सब्जी
घिया, तोरई, भिंडी समेत तमाम हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं लेकिन गौर करने की बात यह है कि सब्जियों की इस महंगाई का फायदा किसानों को नहीं मिल रहा है. यहां तक कि सब्जी कारोबारियों का भी कहना है कि सब्जियां महंगी होने से उनको नुकसान हो रहा है. शैल देवी ग्रेटर नोएडा में ठेली लगाकर सब्जी बेचती हैं उनका कहना है कि थोक मंडी से ही महंगे भाव पर सब्जियां आ रही हैं, इसलिए उनको ऊंचे दाम पर बेचना पड़ रहा है. शैल देवी कहती हैं कि दाम बढ़ने के बाद लोग हरी सब्जियां भी कम खरीदने लगे हैं जिसके कारण बची हुई सब्जियां खराब हो जाती हैं और उनको नुकसान झेलना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: कोरोना से धाराशायी हुई अर्थव्यवस्था, आर्थिक वृद्धि दर में तेज गिरावट की आशंका

डीजल के रेट बढ़ने से बढ़ गया मालभाड़ा
एक उपभोक्ता ने बताया कि कोरोना काल में काम-काज नहीं होने से लोगों की आमदनी पहले से ही घट गई है, वहां अब सब्जियों के भी दाम बढ़ जाने से रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना भी मुश्किल हो गया है. सब्जियों की महंगाई की दो वजहें बताई जा रही हैं. पहली यह है डीजल की कीमत बढ़ने से मालभाड़ा बढ़ गया है, जिससे सब्जियों की परिवहन लागत ज्यादा होने से दाम में इजाफा हुआ है. आलू और टमाटर की कीमतों में वृद्धि की यह एक बड़ी वजह है. वहीं, बरसात के कारण सब्जियां ज्यादा खराब होती है जिसका असर कीमतों पर पड़ता है. वहीं, नई फसल अभी तैयार नहीं हुई जबकि पुरानी फसल से सब्जियों की पैदावार कम होने लगी है, जिससे आवक पर भी असर पड़ा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: गाड़ी स्टार्ट करने से पहले चेक कर लें आज के पेट्रोल-डीजल के रेट 

ग्रेटर नोएडा के किसान चंद्रपाल ने बताया कि बरसात के सीजन में पुरानी फसल से सब्जियों की पैदावार कम होने लगी है. उन्होंने कहा कि बैगन, लोबिया, कद्दू, घिया, तोरई, भिंडी की कुछ दिन पहले जितनी पैदावार होती थी उतनी अब नहीं हो रही है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में गुरुवार को आलू का थोक भाव आठ रुपये 28 रुपये प्रति किलो था जबकि एक जुलाई को मंडी में आलू का भाव आठ से 22 रुपये प्रति किलो था। प्याज का थोक भाव भी एक जुलाई को जहां 4.50 रुपये-12.50 रुपये प्रति किलो था वहां गुरुवार को बढ़कर छह रुपये से 13.50 रुपये प्रति किलो हो गया. चैंबर ऑफ आजादपुर फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट एम. आर. कृपलानी बताते हैं कि डीजल की कीमतों में वृद्धि होने से सब्जियों और फलों के परिवहन की लागत बढ़ गई है जिसका असर कीमतों में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: घर के लिए कर्ज लेने जा रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें, यहां मिल रहा है सस्ता Home Loan

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हरी सब्जियों के दाम
आलू-30 से 35 गोभी-80,टमाटर-70-80,प्याज-20-30,लौकी/घिया-30, भिंडी-30-40, खीरा-40-50, कद्दू-30,बैगन-40,शिमला मिर्च-80, तोरई-30-40, करैला-40-50, परवल-70.

Potato Latest Vegetables News Vegetables News vegetables Latest Tomato News Latest Tomato Price
      
Advertisment