/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/10/petrol-ians-37.jpg)
तेल की कीमतों में लगी 'आग', पेट्रोल का दाम 92 रुपये के पार पहुंचा( Photo Credit : न्यूज नेशन)
Petrol Diesel Rate Today 22 Jan 2021: पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी जारी है. तेल की आसमान छूती कीमतों का महंगाई पर बोझ बढ़ना तय है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 85.45 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 92.04 रुपये लीटर हो गया है. दिल्ली में दो दिनों में पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी है.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के शिमोगा में डायनामाइट विस्फोट में 10 मरे, पीएम मोदी ने जताया दुःख
चारों महानगर में पेट्रोल-डीजल के रेट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 85.45 रुपये, 86.87 रुपये, 92.04 रुपये और 88.07 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इससे पहले चार अक्टूबर 2018 को चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड उंचे स्तर क्रमश: 84 रुपये, 85.80 रुपये, 91.34 रुपये और 87.33 रुपये प्रति लीटर तक चला गया था. दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का भाव नई ऊंचाई पर चला गया है जबकि मुंबई में नई उंचाई के करीब है. डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 75.63 रुपये, 79.23 रुपये, 82.40 रुपये और 80.90 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: किसान हर मसले पर अड़े, आज की बैठक पर असमंजस और बढ़ा
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: नेताजी के वंशज ने मोदी को लिखा पत्र, विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलने की मांग
SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के रेट
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.
प्रमुख खबरों में डीजल और पेट्रोल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 85.45 रुपये और डीजल 75.63 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 92.04 रुपये और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 86.87 रुपये और डीजल 79.23 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 88.07 रुपये और डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 85.02 रुपये और डीजल 76.06 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 83.60 रुपये और डीजल 76.23 रुपये प्रति लीटर
फरीदाबाद में पेट्रोल 83.89 रुपये और डीजल 76.49 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 84.94 रुपये और डीजल 76 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 87.95 रुपये और डीजल 80.78 रुपये प्रति लीटर
रांची में पेट्रोल 84.15 रुपये और डीजल 80.78 रुपये प्रति लीटर
Source : News Nation Bureau