Petrol Diesel Price Today: आज सस्ता हुआ या महंगा, टैंक फुल कराने से पहले चेक कर लें पेट्रोल-डीजल के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में पिछले एक सप्ताह से गिरावट जारी है. मंगलवार को भी कच्चे तेल के दाम टूट गए. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में पिछले एक सप्ताह से गिरावट जारी है. मंगलवार को भी कच्चे तेल के दाम टूट गए. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Diesel-Petrol Price Today 25 November

कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम Photograph: (Social Media)

Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में क्रूड की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार (25 नवंबर) को भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. इसके बाद देश के अधिकांश शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.11 डॉलर या 0.19 प्रतिशत टूटकर 58.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.16 डॉलर या 0.25 प्रतिशत गिरकर 63.20 डॉलर प्रति बैरल हो गए. उसके बाद कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदल गईं.

Advertisment

गुरुग्राम समेत कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

गुड रिटर्न्स वेबसाइट से मिले डेटा के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 95.65 और डीजल 36 पैसे चढ़कर 88.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं भुवनेश्वर में पेट्रोल का भाव 17 पैसे चढ़कर 101.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल का भाव 17 पैसे चढ़कर 92.69 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 107.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल की कीमत 30 पैसे बढ़कर 96.48 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. उधर बरेली में पेट्रोल का भाव 44 पैसे बढ़कर 94.87 और डीजल 51 पैसे बढ़कर 88.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

जानें कहां-कहां सस्ता हुआ तेल

वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल का भाव 18 पैसे गिरकर 94.87 तो डीजल 18 पैसे टूटकर 88.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि जयपुर में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 104.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल का भाव 9 पैसे गिरकर 90.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यूपी के अमेठी में पेट्रोल का भाव 14 पैसे टूटकर 95.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

जबकि डीजल का भाव 14 पैसे कम होकर 88.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आजमगढ़ में पेट्रोल की कीमत 74 पैसे गिरकर 94.98 तो डीजल 73 पैसे टूटकर 88.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.  प्रयागराज में पेट्रोल का भा 71 पैसे सस्ता होकर 95.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल का भाव 64 पैसे टूटकर 88.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में 10 हजार साल बाद हुआ विस्फोट, भारत तक दिखा असर, कई उड़ानें प्रभावित

चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें

देश के चार में से तीन महानगरों दिल्ली-मुंबई और कोलकाता में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. जबकि चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 100.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि डीजल का भाव 9 पैसे बढ़कर 92.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं दिल्ली में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 94.41 और 87.67 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 103.50 तो डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में तेल का भाव 105.41 और 92.02 रुपये प्रति लीटर चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Dhwajarohan Live: आज राम मंदिर के शिखर पर PM Modi फहराएंगे धर्म ध्वजा, जानें पल-पल के लाइव अपडेट्स

Petrol Diesel Price Today
Advertisment