Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. रविवार को भी देश के कई शहरों में तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. उधर वैश्विक बाजार में भी क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव हुआ है. हालांकि यहां कच्चे तेल के दाम बढ़ गए हैं. यहां डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 1.41 फीसदी यानी 0.98 डॉलर के उछाल के साथ 70.60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 1.24 प्रतिशत यानी 0.91 डॉलर चढ़कर 74.17 डॉलर प्रति बैरल हो गए.
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
रविवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें गिर गईं. इनमें उत्तर प्रदेश का नोएडा-ग्रेटर नोएडा भी शामिल है. जहां पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 94.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल की कीमत 20 पैसे गिरकर 87.81 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं जयपुर में पेट्रोल 31 पैसे गिरकर 104.41 और डीजल 28 पैसे गिरकर 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है. प्रयागराज में आज ईंधन की कीमतें क्रमशः 55-55 पैसे टूटकर 95.15- 88.34 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं. जबकि बहराइच में पेट्रोल 1.12 रुपये सस्ता होकर 95.01 और डीजल 97 पैसे गिरकर 88.20 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
ये भी पढ़ें: 29 December 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि के जातकों पर आज रहेगी भगवान सूर्य की कृपा, जानें अन्य का हाल!
यहां महंगा हुआ ईंधन
इसी के साथ कई शहरों में आज तेल की कीमतों में उछाल आया है. बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 2 पैसे चढ़कर 105.60 और डीजल एक पैसे चढ़कर 92.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं भुवनेश्वर में तेल की कीमतें क्रमशः 46-45 पैसे महंगा होकर 101.39 और 92.96 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. उधर गुरुग्राम में ईंधन की कीमतें क्रमशः 27-25 पैसे चढ़कर 95.25 और 88.10 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर, UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बर्फबारी से बंद हुए रास्ते
चार प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर
देश के चार में से तीन प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.77 और 87.67 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं मुंबई में ईंधन के दाम 103.50 और 90.03 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 105.01 और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे सस्ता होकर 100.80 और डीजल 22 पैसे गिरकर 92.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में बड़ा विमान हादसा, लैंडिंग के दौरान आग का गोला बना प्लेन, 28 लोगों की मौत