/newsnation/media/media_files/2025/04/17/tLoyXE6Z80Z603IOhaTL.jpg)
पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी Photograph: (Freepic)
Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भी क्रूड की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.90 डॉलर यानी 1.48 प्रतिशत उछाल के साथ 61.78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.92 डॉलर यानी 1.43 फीसदी तेजी के साथ 65.45 डॉलर प्रति बैरल हो गए. वैश्विक बाजार में क्रूड की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी पड़ता है. देश की तेल वितरण कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी करती हैं.
चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
राजधानी दिल्ली समेत देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार (6 अक्टूबर) को नई दिल्ली में पेट्रोल 94.72 तो डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मायानगरी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 104.21 रुपये तो डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. उधर कोलकाता में पेट्रोल का भाव 103.94 तो डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 100.75 और 92.34 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.
देश के अन्य शहरों में ईंधन का भाव
वहीं गुजरात के अहमदाबाद में पेट्रोल 94.49 तो डीजल 90.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं बैंगलोर पेट्रोल का भाव 102.92 और डीजल 89.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. हैदराबाद में एक लीटर पेट्रोल 107.46 तो डीजल का भाव 95.70 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 104.72 तो डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: SMS Hospital Fire: जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में लगी आग, ICU में भर्ती 6 मरीजों की मौत
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 94.69 और डीजल की कीमत 87.80 रुपये प्रति लीटर हो गई है. उधर महाराष्ट्र के पुणे पेट्रोल का भाव 104.04 और डीजल 90.57 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. चंडीगढ़ में ईंधन की कीमतें क्रमश: 94.30 और 82.45 रुपये प्रति लीटर बनी हुई हैं. जबकि इंदौर पेट्रोल 106.48 तो डीजल 91.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Cuttack Clashes: ओडिशा के कटक में भड़की हिंसा, आठ पुलिस अधिकारियों समेत 25 लोग घायल, इंटरनेट सेवाएं बंद