/newsnation/media/media_files/2025/10/06/cuttack-clashes-2025-10-06-07-19-50.jpg)
कटक में भड़की हिंसा Photograph: (ANI)
Cuttack Clashes: ओडिशा के कटक में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई. जिसमें आठ पुलिस अधिकारियों समेत 25 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद ओडिशा सरकार ने कटक में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं. इसके साथ ही इलाके में 36 घंटे के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया. राज्य सरकार के अनुसार, 'गलत सूचना' से बचने के लिए कटक नगर निगम, कटक विकास प्राधिकरण (CDA) और आसपास के 42 मौजा क्षेत्र में रविवार शाम 7 बजे से सोमवार शाम 7 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.
सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लगा प्रतिबंध
ओडिशा सरकार ने कहा कि इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध के अलावा, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और एक्स सहित सभी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि क्योंकि इनसे भड़काऊ संदेशों के प्रसार में मदद मिलती है. जिसके चलते कटक में "सार्वजनिक व्यवस्था और शांति भंग" हो सकती है. सरकारी आदेश में कहा गया है कि, "कटक शहर में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने और शांति एवं सौहार्द बहाल करने के लिए सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाले ऐसे भड़काऊ और प्रेरित संदेशों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं."
#WATCH | Cuttack, Odisha | Police conduct patrol march in the sensitive areas of the city after violence erupted between police and VHP earlier today.
— ANI (@ANI) October 5, 2025
A total of 25 people, including eight policemen, were injured in the incident. The internet services are suspended. A 36-hour… pic.twitter.com/1xuR3TL0ja
13 थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू
इसके साथ ही सरकार ने कटक के 13 थाना क्षेत्रों- दरगाह बाजार, मंगलाबाग, छावनी, पुरीघाट, लालबाग, बिदानासी, मरकट नगर, सीडीए फेज-2, मालगोदाम, बादामबाड़ी, जगतपुर, बयालिस मौज़ा और सदर में भी निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह के मुताबिक, ये आदेश रविवार रात 10 बजे से 36 घंटे के लिए प्रभावी रहेंगे.
#WATCH | Odisha | Cuttack Police Commissioner Suresh Debadutta Singh says, "Violence erupted in the city today. A day earlier, during the immersion ceremony in Cuttack, four people were injured in a personal altercation. This incident occurred in a communally sensitive area.… pic.twitter.com/43irswO1dI
— ANI (@ANI) October 5, 2025
सीएम माझी ने की लोगों से शांति की अपील
बता दें कि इससे पहले, दिन में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हिंसा पर दुख जताया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की. सीएम कार्यालय ने एक बयान में कहा कि, सीएम माझी ने अधिकारियों को कटक में हिंसा के लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने कहा कि, "कटक एक हज़ार साल पुराना शहर है जो अपने भाईचारे के लिए जाना जाता है. कुछ उपद्रवियों की हरकतों के कारण हाल के दिनों में शहर की शांति भंग हुई है."
ये भी पढ़ें: IMD Weather Update: देशभर में फिर बदला मौसम, कई राज्यों में भारी बारिश और ठंड की शुरुआत
ये भी पढ़ें: SMS Hospital Fire: जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में लगी आग, ICU में भर्ती 6 मरीजों की मौत