Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. मंगलवार (21 जनवरी) को भी क्रूड की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं, जबकि दिल्ली-मुंबई-कोलकाता में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. इसी के साथ देश के कई शहरों में ईंधन की कीमतें बढ़ गईं. उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 1.46 फीसदी यानी 1.14 डॉलर गिरकर 76.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का बाव 0.02 फीसदी यानी 0.02 डॉलर चढ़कर 80.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए.
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 95.11 और डीजल 16 पैसे चढ़कर 87.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि भुवनेश्वर में पेट्रोल की कीमत 2 पैसे बढ़कर 100.94 और 2 डीजल पैसे बढ़कर 92.52 रुपये प्रति लीटर हो गई है. उधर जयपुर में पेट्रोल का भाव 19 पैसे महंगा होकर 104.91 और डीजल 17 पैसे चढ़कर 90.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 24 पैसे चढ़कर 105.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव 23 पैसे बढ़कर 92.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Indore: चलती Thar के बोनट पर बैठकर बना रहे थे रील, ब्रेक लगे तो धड़ाधड़ गिरे नीचे...
यहां कम हुए तेल के दाम
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 94.87 और डीजल 18 पैसे गिरकर 88.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं लखनऊ में आज पेट्रोल 9 पैसे टूटकर 94.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव यहां 10 पैसे गिरकर 87.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Taiwan Earthquake: ताइवान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 6.4 की तीव्रता से कांपी धरती, 27 लोग घायल
दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में ईंधन का भाव
दिल्ली-मुंबई और कोलकाता में पिछले कई महीनों से तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. तीनों महानगरों में पेट्रोल का भाव क्रमशः 94.77, 103.50 और 105.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल का भाव तीनों शहरों में क्रमशः 87.67, 90.30 और 91.82 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए. यहां पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 101.03 और डीजल 22 पैसे चढ़कर 92.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: 21 January 2025 Ka Rashifal: मेष समेत इन 4 राशि के जातकों पर आज रहेगी हनुमान जी कृपा, जानें अन्य का हाल!