Petrol Diesel Prices Today: इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कहां क्या हैं तेल के दाम

Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन बदल रही हैं. सोमवार को भी तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. इस दौरान कई शहरों में तेल के दाम बढ़ गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol diesel price

Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)

Petrol Diesel Prices Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. इस दौरान क्रूड के भाव में मामूली इजाफा दर्ज किया गया. 18 दिसंबर को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.55 फीसदी यानी 0.39 डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया. इसके बाद WTI क्रूड का भाव बढ़कर 71.82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के भाव में 0.51 प्रतिशत यानी 0.39 डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद ब्रेंट क्रूड की कीमतें बढ़कर 76.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. हालांकि चारों महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Tanuja Hospitalized: अस्पताल में भर्ती हुईं दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा मुखर्जी, मां के लिए टेंशन में आईं काजोल

यूपी में बदले तेल के दाम

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए. वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 16-16 पैसे महंगा होकर 97.05 और 90.24 रुपये लीटर हो गया. जबकि नोएडा/ग्रेटर नोएडा में तेल की कीमत स्थिर बनी हुई है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 21 तो डीजल 20 पैसे गिरकर क्रमशः 96.36 और 89.56 रुपये लीटर पर आ गया. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 20-20 पैसे महंगा होकर क्रमशः 97.07 और 90.24 रुपये लीटर हो गया है. आगरा में तेल के दाम 16 पैसे गिरकर 96.20 और 89.37 रुपये लीटर पर आ गए हैं. प्रयागराज में पेट्रोल 6 और डीजल 5 पैसे महंगा होकर 97.38 और 90.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल 29 पैसे चढ़कर 96.99 और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 90.13 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी आज इन परियोजनाओं का देंगे तोहफा, स्वर्वेद मंदिर का करेंगे लोकार्पण

अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल 20-19 पैसे बढ़कर क्रमशः 107.74 और 94.51 रुपये लीटर बिक रहा है. बक्सर में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 108.55 और डीजल 11 पैसे महंगा होकर 95.27 रुपये लीटर पहुंच गया है. समस्तीपुर में पेट्रोल 47 तो डीजल 45 पैसे सस्ता होकर 107.23 और 94 रुपये लीटर पर आ गया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 17 तो डीजल 15 पैसे चढ़कर 108.65 और 93.90 रुपये लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, जहर दिए जाने का दावा

दतिया में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 16-14 पैसे गिरकर 109.36 और 94.56 रुपये लीटर बिक रहा है. सतना में पेट्रोल 27 तो डीजल 24 पैसे चढ़कर 110.71 और 95.81 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के हनुमानगढ़ में पेट्रोल 39 पैसे गिरकर 111.67 और डीजल 34 पैसे सस्ता होकर 96.61 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि उदयपुर में पेट्रोल 1.03 रुपये महंगा होकर 110.01 रुपये तो डीजल 93 पैसे चढ़कर 95.11 रुपये लीटर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update Today: कड़ाके की ठंड से कांपेगा उत्तर-पश्चिम भारत, 2-4 डिग्री तक गिरेगा पारा, ये है मौसम का अपडेट

चार महानगरों में तेल के दाम

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.77 94.37

HIGHLIGHTS

  • आज भी बढ़ीं कच्चे तेल की कीमतें
  • देश के कई शहरों में बदले तेल के दाम
  • चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर

Source : News Nation Bureau

Petrol diesel prices increased Latest Petrol Diesel News Petrol Diesel Rate Today Petrol Diesel News Petrol Diesel Prices Update Petrol Diesel Price Today News Petrol Diesel Price Today
      
Advertisment