/newsnation/media/media_files/2025/04/12/JNmsLjonblnFQqbJsALp.jpg)
कई शहरों में बदले तेल के दाम Photograph: (Freepic)
Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखे को मिली. हालांकि, देश के कई शहरों में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए. जबकि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.39 डॉलर यानी 0.61 प्रतिशत टूटकर 63.76 डॉलर प्रति बैरल हो गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.35 डॉलर यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.70 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
गुरुवार को वैश्विक बाजार में भले ही क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, लेकिन देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 22 पैसे चढ़कर 94.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. जबकि डीजल की कीमत 26 पैसे चढ़कर 87.86 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं जयपुर में पेट्रोल 68 पैसे महंगा होकर 105.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव यहां 61 पैसे बढ़कर 90.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
यूपी के बहराइच में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 1.02-87 पैसे महंगा होकर 96.13 और 89.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश के कई शहरों में गुरुवार के तेल की कीमतें बढ़ गईं. छतरपुर में पेट्रोल-डीजल 36-34 पैसे महंगा होकर 107.96 और 93.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव पैसे चढ़कर रुपये प्रति लीटर हो गया है.
यहां सस्ता हुआ तेल
वहीं देश के कई शहरों में गुरुवार को तेल की कीमतों में गिरावट भी आई है. यूपी के अलीगढ़ में पेट्रोल 28 पैसे सस्ता होकर 94.82 तो डीजल 31 पैसे गिरकर 87.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल 54 पैसे सस्ता होकर 95.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव यहां 51 पैसे टूटकर 88.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पेट्रोल-डीजल 29-39 पैसे सस्ता होकर 107.71- 93.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
चार प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर
जबकि देश के चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. हिलहाल दिल्ली में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 94.77 और 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 105.41 तो डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.50 रुपये जबकि डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल का भाव 100.80 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: वैष्णो देवी भुस्खलन में मारे श्रद्धालुओं के प्रति CM योगी ने जताया दुख, मृतक आश्रितों की आर्थिक मदद का किया एलान
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए इस्राइल ने शुरू किया ऑपरेशन, आतंकी हमास के शस्त्रागार को भारी नुकसान