Petrol Diesel Price: इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके अब यहां क्या हैं ईंधन के दाम

Petrol Diesel Price Today: देश की सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी. जिसके अनुसार आज कुछ राज्यों में तेल के दाम कम हुए हैं तो कई राज्यों में ईंधन की कीमतों में उछाल आया है.

Petrol Diesel Price Today: देश की सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी. जिसके अनुसार आज कुछ राज्यों में तेल के दाम कम हुए हैं तो कई राज्यों में ईंधन की कीमतों में उछाल आया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol diesel price 20 december

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा Photograph: (Social Media)

Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट हुई है. जिसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.95 फीसदी यानी 0.67 डॉलर गिरकर 69.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.59 फीसदी यानी 0.43 डॉलर टूटकर 72.45 डॉलर प्रति बैरल हो गए. इसी के साथ देश के ज्यादातर राज्यों में तेल के दाम बदल गए. हालांकि चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

Advertisment

शुक्रवार के देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. आंध्र प्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल 20-19 पैसे महंगा होकर 109.83 - 97.66 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि अरुणाचल प्रदेश में तेल का भाव 29-26 पैसे बढ़कर 90.25 और 80.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं बिहार में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 105.34 और डीजल 10 पैसे चढ़कर 92.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: शाहिद-करीना सालों बाद एक साथ आए नजर, फोटोज देख फैंस लुटा रहे प्यार, कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट

उधर गोवा में पेट्रोल का भाव 15 पैसे चढ़कर 96.71 और डीजल 14 पैसे बढ़कर 88.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लद्दाख में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 102.73 जबकि डीजल 14 पैसे चढ़कर 87.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं मणिपुर में पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 99.24 और डीजल 4 पैसे चढ़कर 85.30 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

तमिलनाडु में पेट्रोल का भाव 10 पैसे चढ़कर 100.90 और डीजल 9 पैसे चढ़कर 92.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं राजस्थान में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 10-28 पैसे महंगा होकर 104.72- 90.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पंजाब में पेट्रोल का भाव 30 पैसे चढ़कर 97.60 रुपये तो डीजल 29 पैसे चढ़कर 88.09 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Breaking News: राजस्थान के भांकरोटा इलाके में भीषण हादसा, टक्कर के बाद 40 गाड़ियों में लगी आग, चार लोगों की मौत

यहां गिरे तेल के दाम

गुजरात समेत कई राज्यों में तेल की कीमतों में आज कटौती भी हुई है. गुजरात में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 46-46 पैसे गिरकर 94.65- 90.32 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. झारखंड में पेट्रोल 17 पैसे गिरकर 97.86 और डीजल 18 पैसे गिरकर 92.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं केरल में पेट्रोल 18 पैसे टूटकर 107.73 और डीजल 30 पैसे टूटकर 96.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami: विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हुए मोहम्मद शमी, बड़ी वजह आई सामने

नागालैंड में पेट्रोल 49 पैसे सस्ता होकर 97.26 और डीजल 26 पैसे टूटकर 88.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं ओडिशा में पेट्रोल 28 पैसे गिरकर 101.11 और डीजल 27 पैसे गिरकर 92.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है. त्रिपुरा में पेट्रोल का भाव 28 पैसे कम होकर 97.53 जबकि डीजल 26 पैसे गिरकर 86.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव

  पेट्रोल                 डीजल

दिल्ली-          94.77                87.67
मुंबई-           103.5                 90.03
कोलकता-     105.01              91.82
चेन्नई-            100.90              92.48

Petrol Diesel Price Today Fuel Price Today Petrol Price Today Petrol-Diesel Price Today Petrol Diesel Price
Advertisment