/newsnation/media/media_files/2025/08/08/petrol-diesel-price-8-august-2025-08-08-08-42-56.jpg)
देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल Photograph: (Freepic)
Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. बुधवार को वैश्विक बाजार में क्रूड की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए. हालांकि देश के चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बुधवार यानी 10 सितंबर को वैश्विक बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.50 डॉलर यानी 0.80 प्रतिशत उछाल के साथ 63.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.48 डॉलर यानी 0.72 फीसदी उछलकर 66.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए.
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
गुड रिटर्न्स वेबसाइट से मिले डेटा के मुताबिक, बुधवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया. यूपी के आगरा में पेट्रोल 29 पैसे टूटकर 94.50 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल 32 पैसे गिरकर 87.57 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल का भाव 74 पैसे कम होकर 95.15 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. तो वहीं डीजल 71 पैसे गिरकर 88.34 रुपये प्रति लीटर हो गया. अमेठी में पेट्रोल की कीमत 40 पैसे टूटकर 95.10 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. तो वहीं डीजल का भाव 40 पैसे कम होकर 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बलिया में पेट्रोल 56 पैसे सस्ता होकर 95.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. तो वहीं डीजल 40 पैसे टूटकर 88.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
जानें कहां-कहां बढ़े तेल के रेट
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल का भाव 15 पैसे चढ़कर 107.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल की कीमत 27 पैसे चढ़कर 96.48 रुपये प्रति लीटर हो गई. यूपी के अमरोहा में पेट्रोल 38 पैसे महंगा होकर 95.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमत 40 पैसे चढ़कर 88.51 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. बिहार के भोजपुर में पेट्रोल 40 पैसे चढ़कर 106.00 और डीजल 37 पैसे बढ़कर 92.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जमुई में पेट्रोल 50 पैसे चढ़कर 106.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है. तो वहीं डीजल का भाव 47 पैसे बढ़कर 92.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल के दाम
देश के चार प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 94.77 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि डीजल का भाव 87.67 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.50 तो डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. उधर कोलकाता में पेट्रोल 105.41 तो डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.90 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 92.48 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: कतर की राजधानी दोहा में इजराइल का एयरस्ट्राइक, हमास नेताओं को बनाया निशाना
ये भी पढ़ें: 'भारत के साथ व्यापार वार्ता जारी रखेंगे', PM मोदी से बात करने को उत्सुक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप