/newsnation/media/media_files/2025/09/09/israel-major-attack-in-qatar-2025-09-09-22-28-44.jpg)
कतर में इजराइल का बड़ा हमला Photograph: (SM)
इजराइल ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा में बड़ा हमला करते हुए हमास के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाया. इजराइली अधिकारियों ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल की खुफिया और सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. जिसका नाम रखा गया “समिट ऑफ फायर”.
इजराइली डिफेंस फोर्स ने क्या कहा?
इजराइली सेना ने बयान में कहा कि हमले में हमास की सीनियर लीडरशीप पर वार किया गया है, जो सालों से संगठन की गतिविधियों का संचालन कर रहे थे. सेना के अनुसार, ये वही नेता हैं जो 7 अक्टूबर 2023 के नरसंहार के सीधे जिम्मेदार थे और इजराइल के खिलाफ युद्ध की रणनीति बना रहे थे. इजराइली अधिकारियों ने फ्रांस की समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि यह हमला दोहा में सटीक एयरस्ट्राइक के जरिए किया गया. कुछ दिन पहले ही इजराइल के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ एयाल जामिर ने चेतावनी दी थी कि हमास का अधिकांश नेतृत्व विदेश में मौजूद है और इजराइल उन्हें कहीं भी ढूंढ निकालेगा
क्या है कतर का महत्व?
हमास के निर्वासित नेता लंबे समय से कतर में रह रहे हैं. साथ ही, कतर ने कई वर्षों से इजराइल और हमास के बीच मध्यस्थ की भूमिका भी निभाई है. यही वजह है कि इस हमले को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे गाजा में जारी युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर चल रही वार्ताओं पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
हमले पर कतर ने क्या कहा?
कतर ने इस हमले को कायराना इजराइली हमला करार देते हुए कड़ी निंदा की है. कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह हमला दोहा में स्थित हमास के राजनीतिक ब्यूरो के आवासीय भवनों पर किया गया, जिसमें निर्दोष लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाला गया. कतर ने इसे एक गंभीर आपराधिक हमला और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा बताया.
इजराइल और अमेरिका की प्रतिक्रिया
इजराइल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने हमले की सराहना करते हुए कहा कि आतंकियों को दुनिया में कहीं भी सुरक्षित पनाह नहीं मिलेगी. उन्होंने इसे IDF और शिन बेट का सही निर्णय और बेहतरीन कार्रवाई बताया. वहीं, अमेरिकी व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि इजराइल ने इस ऑपरेशन के बारे में अमेरिका को पहले से सूचित किया था.
ये भी पढ़ें- जल रहे नेपाल के पीछे क्या अमेरिका का है हाथ, आखिर क्यों उठ रहे हैं ऐसे सवाल?