/newsnation/media/media_files/2025/08/07/petrol-diesel-price-7-august-2025-08-07-07-46-02.jpg)
देश के कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम Photograph: (Freepic)
Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में गिरावट जारी है. रविवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो गईं. जबकि दिल्ली-मुंबई समेत चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. वैश्विक बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत रविवार को 0.59 डॉलर यानी 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.01 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.50 डॉलर यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 67.48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
रविवार (31 अगस्त) को देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो गईं. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रविवार को पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 94.85 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल का भाव यहां 31 पैसे टूटकर 87.98 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. उधर लखनऊ में पेट्रोल 11 पैसे गिरकर 94.58 रुपये प्रति लीटर हो गया. तो वहीं डीजल का भाव 13 पैसे गिरकर 87.68 रुपये प्रति लीटर हो गया.
उधर बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 51 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर 105.60 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. तो वहीं डीजल का भाव 49 पैसे टूटकर 91.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है. आगरा में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 18-21 पैसे टूटकर 94.30 और 87.33 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल 25 पैसे गिरकर 94.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल का भाव 28 पैसे सस्ता होकर 87.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
यहां बढ़ा ईंधन का भाव
प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 1.14- 120 रुपये प्रति लीटर महंगा होकर 95.80- 88.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं यूपी के बलरामपुर में पेट्रोल 24 पैसे चढ़कर 95.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है. तो वहीं डीजल 26 पैसे चढ़कर 88.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम
उधर देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल 94.77 तो डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 103.50 तो डीजल का भाव 90.03 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर तो डीजल का भाव 92.02 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 100.80 और डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Weather: उत्तर प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, लखनऊ समेत 26 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें: SCO Summit 2025: चीन में आज से शुरू होगा दो दिवसीय एससीओ शिखर सम्मेलन, पीएम मोदी-जिनपिंग के बीच होगी बैठक