Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. सोमवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया. 21 जूलाई को वैश्विक बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.08 डॉलर यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 67.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.07 डॉलर यानी 0.10 फीसदी चढ़कर 69.35 डॉलर प्रति बैरल गया. बावजूद इसके देश के कई शहरों में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो गईं.
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
सोमवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गई. दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 94.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि डीजल का भाव 28 पैसे गिरकर 88.01 रुपये प्रति लीटर हो गया. उधर गुरुग्राम में पेट्रोल का भाव सोमवार को 33 पैसे टूटकर 95.51 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल की कीमत 32 पैसे कम होकर 87.97 रुपये प्रति लीटर हो गई. उधर राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 31 पैसे गिरकर 104.41 रुपये प्रति लीटर हो गईं. वहीं डीजल का भाव 28 पैसे गिरकर 89.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गया.
यहां बढ़े तेल के दाम
वहीं बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को पेट्रोल-डीजल क्रमशः 17-16 पैसे महंगा होकर 105.75 और 91.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि भुवनेश्वर में पेट्रोल 20 पैसे चढ़कर 101.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल का भाव 19 पैसे बढ़कर 93.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यूपी के अमेठी में पेट्रोल 67 पैसे महंगा होकर 95.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 66 पैसे बढ़कर 88.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं बांदा में पेट्रोल 46 पैसे चढ़कर 95.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल का भाव 42 पैसे चढ़कर 88.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
दिल्ली समेत चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव
देश के चारों प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई कोलकाता और चेन्नई में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.77- 87.67 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. तो वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.50 और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 105.41, डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में तेल का भाव क्रमशः 100.90 और 92.49 रुपये प्रति लीटर चल रहा है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रच सकते हैं रवींद्र जडेजा, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के दूसरे खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की आशंका, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी, जानें कहां कैसे रहेगा मौसम