Petrol Diesel Price: नोएडा से लेकर पटना तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, अब ये हैं तेल के दाम

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में शुक्रवार (7 नवंबर) को एक बार फिर से क्रूड की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए.

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में शुक्रवार (7 नवंबर) को एक बार फिर से क्रूड की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol diesel price 8 august

देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल Photograph: (Freepic)

Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. इस बीच शुक्रवार को एक बार फिर से क्रूड की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.28 डॉलर यानी 0.47 प्रतिशत उछाल के साथ 59.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.26 डॉलर यानी 0.41 फीसदी महंगा होकर 6.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वैश्विक बाजार में क्रूड की कीमतों में उछाल के बीच देश के कई शहरों में शुक्रवार (7 नवंबर) को पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए.

Advertisment

नोएडा से लेकर पटना तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

गुड रिटर्न्स वेबसाइट से मिले डेटा के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल के दाम 25 पैसे कम होकर 94.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गए. जबकि डीजल 28 पैसे गिरकर 88.01 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं बेंगलुरू में पेट्रोल 6 पैसे टूटकर 102.92 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं डीजल का भाव 5 पैसे कम होकर 90.09 रुपये प्रति लीटर हो गया.

भुवनेश्वर में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 16-16 पैसे सस्ता होकर 101.19 और 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उधर बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 26 पैसे कम होकर 105.34 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. वहीं डीजल का भाव 24 पैसे गिरकर 91.59 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. आगरा में पेट्रोल का भाव 15 पैसे कम होकर 94.50 तो डीजल 16 पैसे गिरकर 87.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

देश के कई शहरों में महंगा हुआ तेल

उधर हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 95.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव 5 पैसे चढ़कर 87.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यूपी के देवरिया में पेट्रोल 41 पैसे महंगा होकर 94.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. तो डीजल 48 पैसे बढ़कर 88.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल का भाव 49 पैसे चढ़कर 95.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 55 पैसे महंगा होकर 88.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

देश के चार प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें

वहीं दिल्ली-मुंबई और कोलकाता में ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 94.77 तो डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं मुंबई में तेल का भाव क्रमशः 103.50 और 90.03 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 105.41 और डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 100.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव 9 पैसे चढ़कर 92.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: Donald Trump: 'पीएम मोदी मेरे मित्र हैं और मैं वहां जाऊंगा', व्यापार वार्ता के बीच आया राष्ट्रपति ट्रंप का बयान

ये भी पढ़ें: Vande Matram: वंदे मातरम को 150 साल पूरे, 1875 में आज ही लिखा गया था; दिल्ली में आयोजित समरोह में पीएम मोदी होंगे शामिल

Petrol-Diesel Price
Advertisment