logo-image

Petrol Diesel Rate Today 20 Feb 2021: फरवरी में 14वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट, यहां देखें आज के भाव की ताजा लिस्ट

Petrol Diesel Rate Today 20 Feb 2021: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 12 दिन में पेट्रोल 3.63 रुपये लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 3.86 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है.

Updated on: 20 Feb 2021, 08:20 AM

highlights

  • दिल्ली में पिछले 12 दिन में पेट्रोल 3.63 रुपये लीटर, जबकि डीजल के दाम में 3.86 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ
  • शनिवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे प्रति लीटर महंगा किया 

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Rate Today 20 Feb 2021: आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की महंगाई से फिलहाल राहत मिलती हुई नहीं दिखाई पड़ रही है. फरवरी में पेट्रोल-डीजल के दाम 14 बार बढ़े हैं. वहीं पिछले 12 दिन से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 12 दिन में पेट्रोल 3.63 रुपये लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 3.86 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है. शनिवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल का दाम 37 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है. आज दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. मुंबई में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 88.06 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं अगर पिछले 51 दिन की बात करें तो पेट्रोल-डीजल का दाम 24 बार बढ़ चुका है. 1 जनवरी के बाद से पेट्रोल 7 रुपये प्रति लीटर से अधिक महंगा हो चुका है.

यह भी पढ़ें: जनवरी में लगभग 12 मिलियन नौकरियां जोड़ी गईं

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

  • कोलकाता में पेट्रोल 91.78 रुपये और डीजल 84.56 रुपये प्रति लीटर 
  • चेन्नई में पेट्रोल 92.59 रुपये और डीजल 85.98 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.44 रुपये प्रति लीटर
  • भोपाल में पेट्रोल 98.60 रुपये और डीजल 89.23 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 88.86 रुपये और डीजल 81.35 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 92.91 रुपये और डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर
  • रांची में पेट्रोल 88.08 रुपये और डीजल 85.60 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 93.61 रुपये और डीजल 85.84 रुपये प्रति लीटर
  • श्री गंगानगर में सामान्य पेट्रोल की कीमत 101.22 रुपये लीटर  
  • श्री गंगानगर में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 104 रुपये लीटर  
  • प्रीमियम पेट्रोल बाड़मेर 101.37 और उदयपुर में 100.03 रुपये प्रति लीटर

बता दें कि मुद्रा बाज़ार में डॉलर के मुकाबले रुपया 72.65 रुपये के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया है. वहींअंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का दाम 62.91 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 1 जनवरी को ब्रेंट क्रूड का दाम करीब 51 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था, यानि पिछले 51 दिन में क्रूड ऑयल का दाम 20 फीसदी से अधिक बढ़ गया है. 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस शासित इन राज्यों में अडानी ग्रुप को मिले ये कारोबारी मौके

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना में 2.67 लाख रुपये तक की छूट के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के भाव
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.