/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/12/petrol-diesel-price-49.jpg)
Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)
Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही भारतीय बाजार में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं. शुक्रवार (12 जनवरी) को भी इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में तेजी देखने को मिली. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 2.46 प्रतिशत यानी 1.17 डॉलर चढ़कर 73.79 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 2.30 फीसदी यानी 1.78 डॉलर चढ़कर 79.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया.
ये भी पढ़ें: West Bengal: ईडी ने पश्चिम बंगाल में फिर की छापेमारी, ममता सरकार के दो मंत्रियों के घर मारी रेड
यूपी के इन शहरों में बदले तेल के दाम
शुक्रवार, 12 जनवरी को नोएडा समेत यूपी के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल 17-17 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.76 और 89.93 रुपये लीटर हो गया है. जबकि आगरा में पेट्रोल-डीजल 23-23 पैसे गिरकर क्रमशः 96.48 और 89.64 रुपये लीटर पर आ गया है. इसके अलावा प्रयागराज में पेट्रोल 87 पैसे सस्ता होकर 96.66 रुपये लीटर बिक रहा है.
जबकि डीजल का भाव यहां 85 पैसे गिरकर 89.86 रुपये लीटर हो गया है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 7-7 पैसे चढ़कर क्रमशः 96.81 और 89.99 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं लखनऊ में पेट्रोल 17 पैसे महंगा होकर 96.74 और डीजल 17 पैसे बढ़कर 89.93 रुपये लीटर बिक करा है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 44-43 पैसे चढ़कर 90.24 और 97.05 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: अचानक छाया कोहरा, गाड़ियों की रफ्तार पर लगी रोक, कई ट्रेनें हुईं लेट, देखें यहां पूरी लिस्ट
अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल का भाव
तमिलनाडु के अरियालुर में पेट्रोल 30 पैसे सस्ता होकर 103.58 और डीजल 29 पैसे गिरकर 95.21 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि तेल की कीमत 3-3 पैसे कम होकर क्रमशः 103.36 और 94.99 रुपये लीटर हो गई है. तेलंगाना के आदिलाबाद में पेट्रोल 35 डीजल 33 पैसे गिरकर क्रमशः 111.32 और 99.36 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि नलगोंडा में पेट्रोल 56 और डीजल 52 पैसे चढ़कर क्रमशः 109.80 और 97.93 रुपये लीटर मिल रहा है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 74 और डीजल 67 पैसे महंगा होकर 113.34 और 98.11 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Atal Setu: पीएम मोदी आज करेंगे देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन, मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ेगा अटल सेतु
राजसमंद में पेट्रोल का भाव 67 पैसे चढ़कर 109.65 और डीजल 62 पैसे महंगा होकर 94.79 रुपये लीटर हो गया है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में पेट्रोल 56, डीजल 53 पैसे गिरकर क्रमशः 106.36 और 92.88 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि सतारा में पेट्रोल 57 पैसे गिरकर 106.81 और डीजल 52 पैसे सस्ता होकर 93.33 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 30 पैसे गिरकर 107.24 और डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये लीटर बिक रहा है. सीतामढ़ी में पेट्रोल 40 पैसे चढ़कर 108.67 और डीजल 37 पैसे महंगा होकर 95.35 रुपये लीटर मिल रहा है.
देश के प्रमुख चार महानगरों में तेल के दाम
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में महंगा हुआ क्रूड ऑयल
- कई शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
- प्रमुख चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau