logo-image

Petrol Diesel Prices Today: आज भी बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, वैश्विक बाजार में महंगा हुआ क्रूड ऑयल

Petrol Diesel Prices Today: कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया.

Updated on: 03 Mar 2024, 07:58 AM

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में एक बार फिर से क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा शुरू हो गया है. शनिवार को बाद रविवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए. हालांकि, दिल्ली समेत चार प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतें आज भी स्थिर हैं. रविवार (3 मार्च) को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 2.19 प्रतिशत यानी 1.71 डॉलर प्रति बैरल बढ़ गए. इसके बाद ये 79.97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंड क्रूड के दाम 2.00 फीसदी यानी 1.64 डॉलर चढ़कर 83.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: Google Play Store से 10 ऐप्स डिलीट करने पर सरकार हुई सख्त, अश्विनी वैष्णव ने दो टूक में दिया जवाब

यूपी के इन शहरों में बदले तेल के दाम

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. आज (3 मार्च) नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम 33-32 पैसे चढ़कर क्रमशः 96.92 और 90.08 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. जबकि मुजफ्फरनगर में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 96.51 और डीजल 14 पैसे गिरकर 89.69 रुपये लीटर हो गया है. प्रतापगढ़ में पेट्रोल 44 तो डीजल 42 पैसे महंगा हुआ है. इसके बाद यहां तेल की कीमत क्रमशः 97.72 और 90.89 रुपये लीटर पर पहुंच गई हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, कई राज्यों में जारी है झमाझम बारिश

वाराणसी में पेट्रोल 7 पैसे चढ़कर 97.56 और डीजल 6 पैसे महंगा होकर 90.73 रुपये लीटर बिक रहा है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 19-18 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.43 और 89.63 रुपये लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल 38 पैसे सस्ता होकर 96.10 रुपये लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल 36 पैसे गिरकर 89.28 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 15-14 पैसे सस्ता होकर 97.09 और 90.28 रुपये लीटर बिक रहा है.

दिल्ली-मुंबई में ईंधन के दाम स्थिर

दिल्ली-            96.72             89.62
मुंबई-             106.31            94.27
कोलकाता-     106.03            92.76
चेन्नई-             102.63            94.24

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक, लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा