Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के बीच देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम गुरुवार को कम हो गए. हालांकि, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. गुरुवार (16 जनवरी) को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.35 फीसदी यानी 0.28 डॉलर चढ़कर 80.32 डॉलर प्रति बैरल हो गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.30 फीसदी यानी 0.25 डॉलर चढ़कर 82.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
इन शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
गुरुवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो गईं. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल के दाम 34 पैसे गिरकर 94.71 और डीजल 38 पैसे सस्ता होकर 87.81 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि भुवनेश्वर में पेट्रोल का भाव 14 पैसे टूटकर 100.97 और डीजल 14 पैसे गिरकर 92.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यूपी के बहराइच में आज पेट्रोल का भाव 35 पैसे टूटकर 94.81 और डीजल 398 पैसे कम होकर 87.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: 16 January 2025 Ka Rashifal: इन 5 राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा बेहद खास, जानें अन्य का हाल!
यहां महंगा हुआ तेल
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में आज पेट्रोल 21 पैसे महंगा होकर 95.25 और डीजल 20 पैसे चढ़कर 88.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में आज पेट्रोल का भाव 8 पैसे बढ़कर 94.69 और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि पटना में पेट्रोल का भाव 30 पैसे चढ़कर 105.53 और डीजल 28 पैसे चढ़कर 92.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है. प्रयागराज में आज पेट्रोल 81 पैसे महंगा होकर 95.58 और डीजल 87 पैसे चढ़कर 88.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि आगरा में पेट्रोल 9 पैसे चढ़कर 94.51 और डीजल 11 पैसे बढ़कर 87.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए 'नवाब पटौदी'
चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव
दिल्ली समेत चार प्रमुख महानगरों में से तीन में आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 94.77 और 87.67 डीजल रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि मुंबई में ईंधन का भाव क्रमशः 103.50- 90.03 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. उधर कोलकाता में पेट्रोल 105.01 और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि चेन्नई में आज पेट्रोल 43 पैसे महंगा होकर 101.23 और डीजल 42 पैसे चढ़कर 92.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 'हम भारतीय टीम को बहुत मिस करेंगे...', पाकिस्तानी बल्लेबाज हुआ इमोशनल, जानें और क्या-क्या कहा?