logo-image

Petrol Diesel Prices Today: नोएडा समेत देश के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए तेल के नए रेट

Petrol Diesel Prices Today: देश के कई शहरों में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. इस दौरान नोएडा समेत कई शहरों में तेल सस्ता हो गया तो वहीं कुछ शहरों में ईंधन के दाम बढ़ गए.

Updated on: 01 Dec 2023, 10:30 AM

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है, शुक्रवार को भी क्रूड ऑयल के दाम में बदलाव देखने को मिला. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.12 फीसदी यानी 0.09 डॉलर की गिरावट आई. इसके बाद WTI क्रूड की कीमत गिरकर 75.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम में 0.32 फीसदी यानी 0.27 डॉलर की गिरावट के बाद ये 82.83 डॉलर  प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गई.

ये भी पढ़ें: Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलमावा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमत 11-11 पैसे गिरकर क्रमशः 96.65 और 89.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि वाराणसी में पेट्रोल के दाम 17 पैसे गिरकर 96.89 और डीजल की कीमत 17 पैसे कम होकर  90.08 रुपये प्रति लीटर पर आ गई. जोधपुर में पेट्रोल 94 पैसे गिरकर 108.18 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल 85 पैसे सस्ता होकर 93.46 रुपये लीटर पर आ गया है. हनुमानगढ़ में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 26 और 23 पैसे गिरकर 112.54 और 97.39 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें: Money Deadlines: 31 दिसंबर से पहले कर लें ये 5 जरूरी काम, वरना होगा भारी नुकसान

गोरखपुर में पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 96.87 और डीजल 24 पैसे गिरकर 90.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. बिहार के समस्तीपुर में पेट्रोल 49 पैसे गिरकर 108.35 रुपये  प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल 46 पैसे गिरकर 95.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल-डीजल 3-3 पैसे गिरकर 108.29 और 93.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबलपुर में पेट्रोल का भाव 26 पैसे गिरकर 108.68 और डीजल 23 पैसे गिरकर 93.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: 'गंभीर' श्रेणी में दिल्ली की हवा, यूपी-बिहार में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी, ये है IMD का अपडेट

इन शहरों में महंगा हुआ तेल

आगरा में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 96.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 16 पैसे चढ़कर महंगा होकर 89.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर प्रयागराज में पेट्रोल 62 पैसे बढ़कर 97.46 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल 60 पैसे चढ़कर 90.64 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. राजस्थान के जैसलमेर में पेट्रोल 82 पैसे महंगा होकर 110.83 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. जबकि डीजल 74 पैसे चढ़कर 95.86 रुपये हो गया है. बिहार के बक्सर में पेट्रोल 17 पैसे महंगा होकर 108.72 और डीजल 15 पैसे चढ़कर 95.42 रुपये लीटर हो गया है. जबकि गया में पेट्रोल 59 और डीजल 57 पैसे बढ़कर क्रमशः 108.85 और 95.55 रुपये लीटर पहुंच गया है.

चारों महानगरों में तेल का भाव

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.65 94.25