Petrol Diesel Price: दो राज्यों के चुनावी नतीजों के बीच सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं ईंधन के नए दाम

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विव बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट का सिलसिला शनिवार को भी नहीं थमा. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम भी गिर गए.

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विव बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट का सिलसिला शनिवार को भी नहीं थमा. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम भी गिर गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Petrol Diesel Prices Today

Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)

Petrol Diesel Prices Today: पूर्वोत्तर के दो राज्य अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे आज (शनिवार) आ रहे हैं. इस बीच देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं. वहीं वैश्विक बाजार में जारी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला शनिवार को भी देखने को मिला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 1.18 प्रतिशत यानी 0.92 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ये गिरकर 76.99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.94 प्रतिशत यानी 0.77 डॉलर गिरकर 81.11 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Assembly Election Results 2024 live: अरुणाचल में प्रचंड जीत की ओर BJP, सिक्किम में SKM की सरकार

देश के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

एनसीआर के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम आज 29-31 पैसे गिरकर 94.72 और 87.83 रुपये प्रति लीटर पर आ गए. जबकि वाराणसी में तेल का भाव 18-21 पैसे सस्ता होकर 94.74 और 87.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गोरखपुर में पेट्रोल 2 पैसे सस्ता होकर 94.91 और डीजल 4 पैसे गिरकर 88.05 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. महाराष्ट्र के यवतमाल में पेट्रोल 50 पैसे सस्ता होकर 104.87 और डीजल 48 पैसे गिरकर 91.40 रुपये लीटर पर आ गया है. अहमदनगर में पेट्रोल 32 पैसे गिरकर 104.44 और डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 90.96 रुपये लीटर पर आ गया है. मध्य प्रदेश के मुरैना में पेट्रोल-डीजल 14-13 पैसे गिरकर 106.21 और 91.61 रुपये लीटर पर आ गया है. भिंड में पेट्रोल 8 पैसे गिरकर 106.86 और डीजल 7 पैसे सस्ता होकर 92.21 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: USA vs CAN : टी-20 वर्ल्ड कप की हुई कमाल की शुरुआत, USA ने कनाडा को चटाई धूल

इन राज्यों में बढ़े तेल के दाम

वहीं अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 23-26 पैसे महंगा होकर 95.00 और 88.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. आगरा में भी तेल के दाम आज बढ़ गए. यहां पेट्रोल 11 पैसे चढ़कर 94.70 और डीजल 87.79 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र के नांदेड़ में पेट्रोल-डीजल का भाव 19-18 पैसे महंगा होकर 106.00 और 92.49 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली94.7287.62
मुंबई104.2192.15
कोलकाता103.9490.76
चेन्नई100.7592.34

HIGHLIGHTS

  • देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
  • वैश्विक बाजार में भी घटे कच्चे तेल के दाम
  • चारों महानगरों में ईंधन की कीमत स्थिर

Source : News Nation Bureau

Petrol Diesel Price Today Petrol diesel prices today Petrol Diesel Prices Update Petrol Diesel News Petrol Diesel Rate Today Latest Petrol Diesel News Petrol Diesel Latest News Petrol Diesel Price Today News
Advertisment