/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/02/usa-vs-can-46.jpg)
usa vs can( Photo Credit : Social Media)
USA vs CAN : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच डलास में खेला गया, जिसे USA ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है. टी-20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज हुआ है. इस मैच की बात करें, तो यूएसए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम ने 195 रनों का लक्ष्य तय किया. जवाब में USA ने 3 विकेट गंवाकर 14 गेंदें रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
USA ने जीत के साथ की टूर्नामेंट की शुरुआत
A record chase for USA in Men's #T20WorldCup 2024 opener 🤯#USAvCANhttps://t.co/FzyIlPLyqd
— ICC (@ICC) June 2, 2024
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में मेजबान USA की टीम ने विजयी शुरुआत की है. यूनाइटेड स्टेट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, क्योंकि पहले ही ओवर में ओपनर स्टीवन टेलर बिना खाता खोले जीरो पर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोनाक पटेल 16 रन पर पवेलियन लौटे. लेकिन, फिर एंड्रीस गौस और अरोन जोन्स के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने इस मैच को पूरी तरह से USA की तरफ झुका दिया. हालांकि, तभी गॉस 46 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए.
एरोन जोन्स 40 गेंदों पर 94 रन की नाबाद धुआंधार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. उन्होंने पारी में 4 चौके और 10 छक्के लगाए. इस तरह USA ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है.
A historic win for USA in the #T20WorldCup 2024 opener 🇺🇸😍
How it happened ➡️ https://t.co/MDKcwvzOPnpic.twitter.com/ReiAnZTy7B
— ICC (@ICC) June 2, 2024
कनाडा ने दिया 195 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की औ 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बोर्ड पर लगाए. कनाडा के लिए नवनीत धालीवाल ने 61(44) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. ये कनाडाई टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली. उनके अलावा निकोलस कीर्तन ने भी अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उनके अलावा, एरोन जॉनसन 23, श्रेयस मोव्या 32, दिलप्रीत सिंह 11, पारगत सिंह ने 5 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : Video : सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुसा भारतीय फैन, पुलिस की सख्ती देख रोहित परेशान, रोहित का रिएक्शन जीत लेगा दिल
Source : Sports Desk