/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/16/petrol-diesel-price-today-66.jpg)
Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)
Petrol Diesel Prices Today: देश के कई शहरों में शुक्रवार के बाद शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट हुई है. वहीं वैश्विक बाजार में भी आज कच्चे तेल के दाम कम हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआ क्रूड के दाम 0.27 प्रतिशत यानी 0.22 डॉलर गिरकर 81.04 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.09 फीसदी यानी 0.08 डॉलर गिरकर 85.34 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ शनिवार को देश के कई राज्यों में ईंधन की कीमतें बदल गईं. हालांकि, राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल के दाम 94.72 और डीजल 87.62 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 104.21 और 92.15 रुपये लीटर बिक रहा है. उधर कोलकाता में पेट्रोल 103.94 और डीजल 90.76 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल-डीजल 43-42 पैसे सस्ता होकर 100.75 और 92.34 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा एलान, 7 चरणों में हो सकती है वोटिंग
यूपी इन शहरों में बदलीं तेल की कीमतें
शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. आज नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 5-5 पैसे चढ़कर क्रमशः 94.71 और 87.81 रुपये लीटर पहुंच गया है. जबकि संभल में पेट्रोल-डीजल की कीमत 12-15 पैसे गिरकर 94.70-87.81 रुपये लीटर हो गई हैं. सोनभद्र में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 95.53 और डीजल 18 पैसे चढ़कर 88.70 रुपये लीटर बिक रहा है.
वाराणसी में पेट्रोल-डीजल का भाव 31-34 पैसे गिरकर 94.76 और 87.90 रुपये लीटर पर आ गया है. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 9-10 पैसे गिरकर 94.56 और 87.66 रुपये लीटर पर आ गया है. आगरा में पेट्रोल-डीजल 2-3 पैसे महंगा होकर क्रमशः 94.49 और 87.55 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 94.70 और डीजल 8 पैसे गिरकर 87.78 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी का आज तेलंगाना और कर्नाटक दौरा, नगरकुर्नूल और कलबुर्गी में करेंगे रैली
अन्य राज्यों में तेल का भाव
बिहार के अररिया में पेट्रोल-डीजल 18-17 पैसे सस्ता होकर 107.12 और 93.84 रुपये लीटर हो गया है. जबकि भागलपुर में पेट्रोल-डीजल 51-48 पैसे गिरकर 106.10 और 92.88 रुपये लीटर पर आ गया है. पटना में पेट्रोल 24 पैसे गिरकर 105.24 और डीजल 22 पैसे सस्ता होकर 92.10 रुपये लीटर मिल रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल-डीजल 16-14 पैसे चढ़कर 106.47 और 91.84 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra Look: ईशा अंबानी की होली पार्टी में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा, देसी गर्ल लुक में आईं नजर
इंदौर में पेट्रोल 42 पैसे सस्ता होकर 106.50 और डीजल 40 पैसे गिरकर 91.89 रुपये लीटर पर आ गया है. उधर राजस्थान के भरतपुर में पेट्रोल 64 और डीज 58 पैसे महंगा होकर क्रमशः 105.01 और 90.45 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रतापगढ़ में पेट्रोल 47 पैसे गिरकर 104.94 और डीजल 42 पैसे सस्ता होकर 90.42 रुपये लीटर मिल रहा है.
HIGHLIGHTS
- कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
- कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- चारों महानगरों में नहीं बदले तेल के दाम