Petrol Diesel Prices Today: देश की सरकार तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दीं. रविवार को भी देश के कई राज्यों में ईंधन की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया. वहीं वैश्विक बाजार में भी क्रूड ऑयल की कीमतों में जारी गिरावट का दौर आज भी जारी है. रविवार (25 फरवरी) को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. जहां डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 2.70 प्रतिशत यानी 2.12 डॉलर गिरकर 76.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. तो वहीं ब्रेंट क्रूड के दाम 2.45 फीसदी यानी 2.05 डॉलर सस्ता होकर 81.62 डॉलर प्रति बैरल हो गया. दिल्ली समेत देश के प्रमुख चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज भी स्थिर बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG : रांची टेस्ट में तीसरे दिन बारिश बनेगी विलेन? मौसम पर आई बड़ी अपडेट
यूपी के इन शहरों में बदलीं तेल की कीमतें
यूपी के आगरा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 23-23 पैसे की गिरावट आई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.40 और डीजल 89.57 रुपये लीटर बिक रहा है. अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 8-8 पैसे गिरकर 96.71 और 89.86 रुपये लीटर पर आ गया है. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल 61 और डीजल 60 पैसे गिरकर क्रमशः 96.66 और 89.86 रुपये लीटर पर आ गया है. उधर गोरखपुर में पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 96.91 और डीजल 12 पैसे चढ़कर 90.09 रुपये लीटर बिक रहा है.
हाथरस में पेट्रोल-डीजल के दाम 28-28 पैसे महंगा होकर 96.76 और 89.91 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. लखनऊ में पेट्रोल का भाव 15 पैसे कम हुआ है. अब यहां पेट्रोल 96.47 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल भी 15 पैसे सस्ता होकर 89.66 रुपये लीटर बिक रहा है. उन्नाव में पेट्रोल-डीजल 10-10 पैसे सस्ता होकर 96.68 और 89.86 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली, यूपी और पंजाब समेत इन राज्यों में बारिश के आसार
देश के अन्य राज्यों में ईंधन का भाव
बिहार के दरभंगा में पेट्रोल 32 पैसे गिरकर 107.77 रुपये बिक रहा है. जबकि डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 94.51 रुपये लीटर पर आ गया है. मधुबनी में पेट्रोल 39 तो डीजल 37 पैसे महंगा होकर क्रमशः 108.86 और 95.53 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. वहीं सुपौल में पेट्रोल 63 पैसे सस्ता होकर 108.25 और डीजल 59 पैसे गिरकर 94.96 रुपये लीटर पर आ गया है.
राजस्थान के डूंगरपुर में पेट्रोल 58 पैसे चढ़कर 110.22 और डीजल 52 पैसे महंगा होकर 95.30 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि गंगानगर में पेट्रोल-डीजल 3-3 पैसे महंगा होकर क्रमशः 113.47 और 98.23 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. हनुमानगढ़ में पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 112.61 और डीजल 6 पैसे चढ़कर 97.45 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने किया सुदर्शन सेतु का उद्घाटन, CM भूपेंद्र पटेल भी रहे मौजूद
चारों महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली- 96.72 89.62
मुंबई- 106.31 94.27
कोलकाता- 106.03 92.76
चेन्नई- 102.63 94.24
Source : News Nation Bureau