LPG Cylinder Price: आज से सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें किस शहर में कितने कम हुए दाम

दिसंबर के पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट हो गई. नई कीमतें देशभर में आज से ही लागू हो गईं. हालांकि देश की तेल वितरण कंपनियों ने ये कटौती सिर्फ 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में की है.

दिसंबर के पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट हो गई. नई कीमतें देशभर में आज से ही लागू हो गईं. हालांकि देश की तेल वितरण कंपनियों ने ये कटौती सिर्फ 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में की है.

author-image
Suhel Khan
New Update
LPG-Cylinder-Price-Cut

सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर Photograph: (Social Media)

LPG Cylinder Price: दिसंबर के पहले ही दिन तेल कंपनियों ने आम आदमी को राहत भरी खबर दी है. दरअसल, देश की तेल कंपनियों ने सोमवार (1 दिसंबर) को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी. जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ कम हो जाएगा. एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें सोमवार यानी 1 दिसंबर से ही देशभर में लागू हो गई हैं. हालांकि ये कटौती सिर्फ 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में हुई है. जबकि 14.2 किग्रा वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं.

Advertisment

अक्टूबर और नवंबर में भी सस्ता हुआ था गैस सिलेंडर

बता दें कि इससे पहले देश की तेल वितरण कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के महीने में भी कटौती की थी. सितंबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 51 रुपये कम किए गए थे. जबकि अक्टूबर के महीने में व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 16 रुपये कम हुए हैं. वहीं नवंबर में इसकी कीमतों में 5 रुपये की कटौती हुई थी.

जानें अब कितना सस्‍ता हुआ एलपीजी सिलेंडर?

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) की वेबसाइट पर अपडेट किए गए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के हिसाब से 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर सोमवार यानी 1 दिसंबर को 10 रुपये सस्ता हुआ है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1580.50 रुपये का हो गया है. जो पहले 1590.50 रुपये में मिल रहा था.

जबकि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 19 किग्रा वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर दस रुपये सस्ता होकर 1,684 रुपये में मिल रहा है. जो पहले 1,694 रुपये का था. वहीं मुंबई में में व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम घटकर 1,531 रुपये पर आ गए हैं. जो पहले 1,541 रुपये में मिल रहा था. चेन्नई में 19 किग्रा वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,739.50 रुपये में मिल रहा है. जो पहले 1749.50 रुपये में मिलता था.

ये हैं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले कई महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में देशभर में 14.2 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर पुरानी कीमतों पर ही मिलेगा. देश के अधिकांश शहरों में इसके दाम 850 रुपये लेकर 960 रुपये के बीच बने हुए हैं. दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 853 रुपये में मिल रहा है, जबकि मुंबई में इसकी कीमत 852.50 रुपये चल रही है.

ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: बिहार चुनाव के बीच एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट, जानें कहां क्या हैं दाम

उधर लखनऊ में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 890.50 रुपये बनी हुई है. जबकि वाराणसी में 14 किग्रा वाला रसोई गैस सिलेंडर 916.50 रुपये में मिल रहा है. उधर अहमदाबाद में इसकी कीमत 860 रुपये तो हैदराबाद में घरेलू रसोई गैस गिलेंडर के दाम 905 रुपये बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Rules change from 1 December 2025: LPG गैस, हवाई यात्रा सहित एक दिसंबर से बदल जाएंगी 5 चीजें

LPG Cylinder Price
Advertisment